गरीबों व असहायों को राहत प्रदान करने आगे आया रेल

सीवान : कोरोना अलर्ट के मद्देनजर हुए लॉकडाउन परिस्थितियों में स्टेशनों के पास रहने वाले दिहाड़ी मजदूर व स्टेशन के यात्रियों पर निर्भर रोज कमाकर खाने वाले गरीबों व असहायों को राहत प्रदान करने के लिए मंडल रेल प्रशासन द्वारा आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं. इसी क्रम में मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि पांडे के […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2020 1:47 AM

सीवान : कोरोना अलर्ट के मद्देनजर हुए लॉकडाउन परिस्थितियों में स्टेशनों के पास रहने वाले दिहाड़ी मजदूर व स्टेशन के यात्रियों पर निर्भर रोज कमाकर खाने वाले गरीबों व असहायों को राहत प्रदान करने के लिए मंडल रेल प्रशासन द्वारा आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं. इसी क्रम में मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि पांडे के निर्देशन में कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के तहत सीवान रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, रैन बसेरा एवं माल गोदाम के आस-पास जीवकोपार्जन करने वाले भूखे-प्यासे गरीब व असहाय व जरूरतमंद लोगों को रेलवे सुरक्षा बल एवं रेलवे सुरक्षा विशेष बल के जवानों द्वारा खाने का लंच पैकेट तैयार कर वितरीत किया गया. इसके अतिरिक्त इन असहाय गरीबों को कोरोना वायरस से बचाव के लिये उनकी उचित काउंसेलिंग भी की जा रही है. काउंसेलिंग के दौरान उनको संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनकर रहने अपने अपने स्थान पर एक दूसरे से सामाजिक दूर बनाकर रहने तथा नियमित अंतराल पर साबुन से हाथ धोते रहने को निर्देशित किया गया. इस कठिन समय में रेलवे सुरक्षा बल के जवान रेल संपत्ति की सुरक्षा के ड्यूटी साथ साथ असहायों का विश्वास बनाये रखने के लिये मुस्तैदी से उनका लगातार मनोबल भी बढ़ा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version