अफवाह फैलाने वाले को सीधे भेजा जायेगा जेल

बड़हरिया : कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर थाना परिसर में सीओ गौरव प्रकाश की अध्यक्षता में सामाजिक कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों की शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में बीडीओ अशोक कुमार ने आपसी सौहार्द बनाते हुए कोरोना महामारी से लड़ने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि किसी बीमारी का धर्म से कोई लेना-देना नहीं […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2020 11:21 PM

बड़हरिया : कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर थाना परिसर में सीओ गौरव प्रकाश की अध्यक्षता में सामाजिक कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों की शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में बीडीओ अशोक कुमार ने आपसी सौहार्द बनाते हुए कोरोना महामारी से लड़ने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि किसी बीमारी का धर्म से कोई लेना-देना नहीं होता. इसलिए सांप्रदायिकता की बातें सामने नहीं आनी चाहिए. वहीं सीओ गौरव प्रकाश व थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि हमें अफवाहों से दूर रहना है.उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों को सीधे जेल भेजा जायेगा. मौके पर जिला पार्षद मीठू बाबू, पूर्व मुखिया वीरेंद्र साह, नसीम अख्तर, मिर्जा अली अख्तर, मुखिया सबील अहमद, सुनील चंदेल, जकरिया खान, प्रो रजी अहमद, बीडीसी सदस्य प्रेम प्रकाश सोनी, इम्तेयाज खान, उपमुखिया रफी खान, लियाकत अली, इमाम इरतिजा, यासीन अहमद सहित दर्जनों गण्यमान्य मौजूद थे. बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का भरपूर ख्याल रखा गया था.

Next Article

Exit mobile version