इंडिया के कार्यकर्ताओं ने निकाला प्रतिवाद मार्च
सीवान.शनिवार को इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने शहर के सड़कों पर प्रतिवाद मार्च निकाला.गठबंधन दल के बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लेते हुए बिहार सरकार के अपराध रोकने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए दलित,महिला व अल्पसंख्यक विरोधी होने का आरोप लगाते हुए आलोचना की.
संवाददाता, सीवान.शनिवार को इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने शहर के सड़कों पर प्रतिवाद मार्च निकाला.गठबंधन दल के बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लेते हुए बिहार सरकार के अपराध रोकने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए दलित,महिला व अल्पसंख्यक विरोधी होने का आरोप लगाते हुए आलोचना की. प्रतिवाद मार्च की अगुवाई राजद जिलाध्यक्ष विपिन कुशवाहा, भाकपा माले के जिला सचिव हंसनाथ राम, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विधुशेखर पांडेय, वीआइपी जिलाध्यक्ष श्रीनिवास यादव कर रहे थे. शहर के गोपालगंज मोड़ प्रतिवाद मार्च शुरू हुआ, जो पटेल चौक, जेपी चौक, दरबार रोड, अस्पताल मोड़ होते हुए बबुनिया मोड़ पहुंचा.यहां से पुन: जेपी चौक होते हुए गोपालगंज मोड़ पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गयी.इस दौरान अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद अपराध की बढ़ती घटनाओं ने पूरे सूबे को ही झकझोर कर रख दिया है. राज्य में कानून नाम की कोई चीज ही नहीं रह गई है. गया, नवादा, मुजफ्फरपुर समेत अन्य जिलों में अपराध की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. राजधानी समेत अन्य जिलों में बदमाश पूरी तरह से बेलगाम हो गए हैं. वीआइपी के प्रमुख सह पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की जिस नृशंसता से हत्या कर दी गयी. . कानून व्यवस्था का कोई खौफ बदमाशों में नहीं रह गया है. कांग्रेस नेता डा. के एहतेशाम ने कहा कि आम नागरिक भय व आतंक के साये में जीने को मजबूर हैं. विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि जहां बदमाश बेलगाम हुए हैं, वहीं दूसरी ओर सामंती ताकतों का मनोबल सिर चढ़कर बोल रहा है. दलित महिलाओं और अल्पसंख्यक समुदाय को खासतौर पर निशाना बनाया जा रहा है.राजद विधायक बच्चा पांडे ने कहा कि गरीबों पर हो रहे हमले को लेकर इंडिया गठबंधन आगे और बड़ी लड़ाई लड़ने को तैयार है. कहा कि स्मैक व शराब के कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहे हैं. इसके चलते नौजवानों का जीवन बर्बाद हो रहा है. इस तरह के तस्कर और पुलिस की गठजोड़ पर पूरी तरह से रोक लगनी चाहिए. कहा कि प्रदर्शन के माध्यम से अपराध और दलितों-महिलाओं व अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर हिंसा की लगातार बढ़ती घटनाओं पर अविलंब रोक लगाये की मांग की गयी. मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है