12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

siwan news. खाद्य निगम के जिला प्रबंधक के कार्य-कलाप की जांच कराएं : सांसद

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में तमाम सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश संबंधित विभागों को दिया गया

सीवान . जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में तमाम सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश संबंधित विभागों को दिया गया. जिला परिषद के सभाकक्ष में आयोजित बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष महाराजगंज सांसद जर्नादन सिंह सिग्रीवाल ने की. बैठक में जन वितरण प्रणाली के माध्यम से सभी लाभुकों को प्रति यूनिट पांच किलो सरकारी अनाज, राम-जानकी पथ का किसानों को उचित मुआवजा, वंचित लोगों का राशन कार्ड बनाने आदि विषयों पर जोर दिया गया. बैठक शुरू से ही हंगामेदार रहा. सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से रखा. गोरेयाकोठी विधायक देवेशंकांत सिंह ने कहा कि बिहार राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक की मिलीभगत से जिले में एसएफसी गोदाम पर पहुंचने वाले खाद्यान्न का वजन कम रहता है. डीएम एसएफसी के दबाव पर ही एजीएम गोदाम पर खाद्यान्न ट्रक से उतरवा ले रहे हैं, जिसके कारण पीडीएस दुकानों तक गोदामों से कम खाद्यान्न पहुंच रहा है. इस वजह से पीडीएस विक्रेता लाभुकों को सही वजन में खाद्यान्न नहीं दे पा रहे हैं. इस पर अध्यक्ष ने सचिव को निर्देश दिया कि विधायक के सवाल पर गलत जवाब देने के आरोप में टीम गठित कर बिहार राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक के कार्य-कलाप को जांच कराकर उन पर कार्रवाई करें. विधायक ने कहा कि बिहार राज्य खाद्य निगम के सहायक प्रबंधक गोरेयाकोठी व बसंतपुर के खिलाफ महाराजगंज एसडीओ ने जांच की, लेकिन आज तक उनके रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई नहीं हुयी. मौके पर जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी, डीडीसी मुकेश कुमार, अपर समाहर्ता उपेंद्र प्रसाद सिंह, जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा, डीसीओ सुमन कुमार सिंह, एसएफसी के जिला प्रबंधक आसिफ इकबाल सहित अन्य मौजूद थे. राशन कार्ड से गरीबों का नाम कटा जा रहा दरौली विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि राशन कार्ड से गरीबों का नाम कटा जा रहा है. इससे लोग परेशान हो गये है. लाभुकों को पीडीएस दुकानों से पांच किलो अनाज दिलाने में प्रशासन सफल नहीं है तो नियम को खत्म किया जाये. उन्होंने जांच कराकर भूमिहीनों को जमीन व आवास दिलाने की मांग भी रखी. दरौली विधायक ने राम-जानकी पथ में जमीन पड़ने वाले रैयतों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग रखी. कहा कि अधिकारियों ने जमीन का सर्वे सही ढंग से नहीं किये है. गोरेयाकोठी विधायक ने कहा कि राम जानकी पथ में गोरेयाकोठी व बसंतपुर में रैयतों की जमीन अधिग्रहण किया गया लेकिन जमाबंदी में गड़बड़ी और मामला न्यायालय में होने के कारण रैयतों का भुगतान नहीं मिल रहा है. कचहरी ढाला पर आरओबी बनाने की सांसद ने रखी मांग शहर को जाम से निजात दिलाने के लिये कचहरी ढाला पर आरओबी निर्माण की मांग सांसद विजयलक्ष्मी देवी ने रखी. उन्होंने कहा कि राजेंद्र स्टेडियम को जल जमाव से निजात दिलाने के लिए नाला का निर्माण व मिट्टी भराई का कार्य कराया जाए. सांसद ने कहा कि इन दिनों सूखे की स्थिति पूरे जिले में हो गयी और धान का फसल बर्बादी के कगार पर है. जिसको देखते हुये सभी नहरों में पानी पहुंचाया जाये और कृषि फीडर से बिजली की सप्लाई हो. साथ ही सभी नलकूपों को भी क्रियाशील किया जाये. उन्होंने नगर परिषद क्षेत्र का मास्टर प्लान बनाने की भी बात कहीं. बसंतपुर प्रखंड प्रमुख अशोक कुमार व नगर पंचायत अध्यक्ष अमित कुमार के द्वारा बसंतपुर अंचलाधिकारी द्वारा दाखिल खारिज, परिमार्जन सहित अन्य मामले में रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया और जनप्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप भी लगाया गया, जिस पर अध्यक्ष ने गंभीरता से लेते हुए जांच कराने का आदेश डीएम को दिया. एप्रोच पथ बनाने की मांग दरौंदा विधायक ने की दरौंदा विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ने दिशा की बैठक में कहा कि हसनपुरा प्रखंड के सरेया में दहा नदी पर बिहार पुल निगम के द्वारा बहुत पहले ही पुल का निर्माण पूरा करा लिया गया लेकिन एप्रोच पथ नहीं बनाया गया है. जिसके कारण आवागमन ठप है. साथ ही कहा कि सिसवन प्रखंड के रामगढ़ में भी पुल बनकर तैयार है लेकिन एप्रोच पथ नहीं बनने से लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है. उन्होंने महेंद्रनाथ मंदिर का कमिटी गठन कराने भी मांग रखी. उन्होंने कहा कि दरौंदा प्रखंड के धानाडीह मोड़ से हड़सर पश्चिम तक सड़क खंडहर बन चुका है. जिसका निर्माण जल्द से जल्द कराया जाये. सिसवन प्रखंड के हरेराम ब्रह्मचारी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज सिसवन का जमीन अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग रखी. विधायक ने महाराजगंज अनुमंडल के आपूर्ति विभाग के कार्यपालक सहायक के स्थानांतरण कराने की मांग रखी. कहा कि कार्यपालक सहायक से सभी पीडीएस विक्रेता परेशान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें