10.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस मौसम का सबसे ठंडा दिन रहा सोमवार

सीवान. जिले में सोमवार को मौसम का मिजाज बदला-बदला रहा. सोमवार इस सीजन का पहला दिन रहा जब लोगों को सूर्य के दर्शन नहीं हुए. दिन भर आसमान में बादल छाया रहा. रविवार को भी सुबह घना कोहरा छाया हुआ था. लेकिन ग्यारह बजे धूप निकलने के बाद लोगों को राहत मिली थी.

संवाददाता, सीवान. जिले में सोमवार को मौसम का मिजाज बदला-बदला रहा. सोमवार इस सीजन का पहला दिन रहा जब लोगों को सूर्य के दर्शन नहीं हुए. दिन भर आसमान में बादल छाया रहा. रविवार को भी सुबह घना कोहरा छाया हुआ था. लेकिन ग्यारह बजे धूप निकलने के बाद लोगों को राहत मिली थी.

तापमान में गिरावट होने से सिहरन बढ़ी तो ठंड से बचने के लिए लोगों ने गर्म कपड़े के साथ ही अलाव का सहारा लिया. शाम में तो कई जगहों पर अलाव जला कर लोग शरीर को गर्म करते दिखे. ठंड की मार सबसे अधिक बच्चों व वृद्ध पर पड़ रही है. सोमवार को ठंड व शीतलहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. सर्द हवा चलने के कारण कनकनी परेशान करती रही. शाम होने के साथ ही ठंड बढ़ गई. ठंड का प्रकोप बढ़ने से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. सोमवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ठंड से बीमार लोगों की बढ़ गयी परेशानी

ठंड बढ़ने के साथ-साथ ठंड से लोग बीमार भी पड़ने लगे है. अस्पताल में सामान्य मरीज की संख्या कम हुई है. परंतु ठंड जनित मरीज की संख्या बढ़ गई है. ठंड के कारण घुटने में दर्द, कमर में दर्द, सहित अन्य बीमारी के मरीज पहुंच रहे है.ठंड के कारण बीमार लोगों को काफी परेशानी बढ़ गई है. खासकर जिन्हें सांस फूलने की बीमारी है. ब्लड प्रेशर व शुगर के मरीजों को तो मानो ठंड में पूरी तरह से परहेज करना पड़ रहा है. वहीं घरों से निकलने के बाद भी पूरी तरह से अपने आप को ठंड से बचाने का प्रयास किया जा रहा है.चिकित्सक डॉ. शाहनवाज आलम ने बताया कि ऐसे लोगों को घर से निकलने के साथ पूरी तरह से गर्म कपड़ा पहनना चाहिए.वही नाक को ढकने के लिए मास्क का उपयोग करना जरूरी है.

शीतलहर का प्रकोप बढ़ा

शीतलहर का कहर तेज होने से ठिठुरन बढ़ गयी है. जिससे लोग घरों में दुबकने को विवश है. पछिया हवा चलने से सर्दी का सितम और बढ़ गया है. सोमवार को दिन भर सूर्य का दर्शन नहीं हो सका.धूप नहीं निकलने व बदल छाये रहने के कारण ठिठुरन बढ़ा रहा. ठंड का आलम यह था कि लोग अपने घरों से बाहर निकलने से परहेज करते दिखे.

सर्द मौसम में धीमी पड़ी ट्रेनों की रफ्तार

सर्द मौसम की वजह से ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है. करीब एक दर्जन ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे की देरी से चल रही हैं. ट्रेनों के लेट होने की वजह से यात्रियों को परेशानी हो रही है. सोमवार को रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों की भीड़ नजर आई. ट्रेन की स्लो स्पीड का असर यात्रियों पर पड़ रहा है. ट्रेन का इंतजार, यात्री स्टेशन पर बैठकर इंतजार करते दिखे.

सोमवार को ट्रेन संख्या 04137 बरौनी ग्वालियर करीब डेढ़ घंटे की देरी से,12204 गरीब रथ एक घण्टे,02570 दरभंगा क्लोन छह घंटा,11123 ग्वालियर बरौनी दो घंटे 55 मिनट,02569 नई दिल्ली क्लोन 58 मिनट,02563 नई दिल्ली क्लोन चार घण्टा,12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 30 मिनट ,04138 ग्वालियर स्पेशल ढाई घंटा सहित अन्य ट्रेन विलंब से चलने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें