इतिहास के प्रश्नों ने उलझाया तो करेंट अफेयर्स ने दिलायी राहत
बिहार लोक सेवा आयोग की संयुक्त 70 वीं प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा शुक्रवार को 30 केंद्रों पर हुई. दो घंटे की आयोजित परीक्षा के दौरान सामान्य अध्ययन विषय की परीक्षा हुई, जिसमें 150 प्रश्न पूछे गये थे. पूछे गये प्रश्नों मे इतिहास, करेंट अफेयर्स व राजनीति विज्ञान से प्रश्नों को पूछा गया था. परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रश्न आसान थे. इतिहास के प्रश्नों ने छकाने का काम किया,
संवाददाता, सीवान. बिहार लोक सेवा आयोग की संयुक्त 70 वीं प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा शुक्रवार को 30 केंद्रों पर हुई. दो घंटे की आयोजित परीक्षा के दौरान सामान्य अध्ययन विषय की परीक्षा हुई, जिसमें 150 प्रश्न पूछे गये थे. पूछे गये प्रश्नों मे इतिहास, करेंट अफेयर्स व राजनीति विज्ञान से प्रश्नों को पूछा गया था. परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रश्न आसान थे. इतिहास के प्रश्नों ने छकाने का काम किया, जबकि करेंट अफेसर्य ने अभ्यर्थियों को राहत दिलायी. यूपी के बलिया के परीक्षा देने पहुंचे अमन ने बताया कि क्वेश्चन टफ नहीं था. करेंट अफेयर्स के अधिकांश प्रश्न इसी साल के पूछे गये थे. राजनीति से पूछे गये अधिकांश प्रश्न बिहार से संबंधित था. वहीं दीपक मिश्र ने बताया कि प्रश्न न तो बहुत हल्का था और न बहुत टफ. जिस अभ्यर्थी का कंसेप्ट क्लियर होगा, वह आसानी से प्रीलिम्स क्वालीफाइ कर लेगा. परीक्षा से 4868 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित- प्रारंभिक परीक्षा के दौरान 4868 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. जिला में बने 30 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में कुल 15 हजार 456 अभ्यर्थियों को शामिल होना था, जिसमें 10 हजार 588 अभ्यर्थी शामिल हुए. इधर परीक्षा परीक्षा के कदाचारमुक्त व सफल संचालन को लेकर जिला प्रशासन काफी सर्तक था. परीक्षा के दौरान किसी केंद्र से किसी अप्रिया घटना की सूचना नहीं मिली. परीक्षा के लिए नियुक्त सुपन जोनल दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारी व अन्य केंद्रों का भ्रमण करते रहे. नियंत्रण कक्ष से पल पल की गतिविधि पर नजर- परीक्षा के पल पल की गतिविधि पर बनाये गये नियंत्रण कक्ष से सहायक सामाजिक सुरक्षा कोषांग के निदेशक सह नियंत्रण कक्ष प्रभारी हिमांशु कुमार पांडे की देखरेख में गतिविधि पर ऑनलाइन नजर रखी जा रही थी. केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरा सीधे नियंत्रण कक्ष से जुडा था, जहां केंद्रों पर संचालित गतिविधि व कक्ष में बैठे अभ्यर्थियों पर नजर रखी जा रही थी. कक्ष में सहायक के रूप में तैनात अजय कुमार पंडित, रंजन कुमार सिंह, राज कुमार राम, मो. इरफान, बशर अली व जमाल अहमद सभी केंद्रों का जायजा लेने में जुटे रहे. सुबह सात बजे से केंद्रों पर पहुंचने लगे थे अभ्यर्थी- दोपहर 12 से दो बजे तक आयोजित होने वाली परीक्षा को लेकर सुबह सात बजे से ही अभ्यर्थी केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गए थे. वहीं आयोग के निर्देश पर सुबह 9.30 बजे से अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र पर अंकित बार कोड से मिलान कर कक्ष में प्रवेश दिया जाने लगा. वहीं आयोग के निर्देश पर 11 बजे के बाद कक्ष में एंट्री को बंद कर दिया गया. दूसरी ओर कक्ष में प्रवेश पूर्व सभी अभ्यर्थियों की कड़ाई से जांच की गयी. परीक्षा बाद जाम से हलकान रहा शहर- इधर दो बजे परीक्षा समाप्त होने के बाद शहर में जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. हालांकि जिला प्रशासन द्वारा सभी चौक चौराहों पर पुलिस बल का पुख्ता इंतजम किया गया था. जिससे लोगों को काफी राहत मिली. बोले अधिकारी बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हो गयी. किसी केंद्र पर कोई अप्रिया घटना नहीं हुई. परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन काफी अलर्ट था. परीक्षा से 4868 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. राघवेंद्र प्रताप सिंह, नोडल पदाधिकारी सह डीइओ, सीवान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है