जागरूकता फैलाने के लिए प्रचार वैन रवाना

र्ट बिजली मीटर के उपयोग और इसके फायदों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बुधवार को एक प्रचार वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. यह वैन शहर और ग्रामीण इलाकों में स्मार्ट मीटर की विशेषताओं को प्रदर्शित करेगी. शहर के तरवारा मोड़ स्थित प्रमंडलीय कार्यालय परिसर से इस वैन को सीवान के कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार और महाराजगंज के कार्यपालक अभियंता प्रशांत कुमार ने संयुक्त रूप से रवाना किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 7:37 PM

सीवान. स्मार्ट बिजली मीटर के उपयोग और इसके फायदों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बुधवार को एक प्रचार वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. यह वैन शहर और ग्रामीण इलाकों में स्मार्ट मीटर की विशेषताओं को प्रदर्शित करेगी. शहर के तरवारा मोड़ स्थित प्रमंडलीय कार्यालय परिसर से इस वैन को सीवान के कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार और महाराजगंज के कार्यपालक अभियंता प्रशांत कुमार ने संयुक्त रूप से रवाना किया. इस मौके पर राजस्व के सीनियर मैनेजर प्रभा शंकर भी उपस्थित थे. वैन में लगी एलसीडी स्क्रीन के माध्यम से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को स्मार्ट मीटर के लाभ जैसे बिजली के सटीक बिलिंग, उपभोग की वास्तविक समय की जानकारी व पारदर्शिता से संबंधित जानकारी दी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version