9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

12041 रक्त के नमूनों की जांच में 146 मिले फाइलेरिया संक्रमित

राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत माइक्रो फाइलेरिया की दर जानने के लिए विगत 28 नवंबर से शुरू हुए नाइट ब्लड सर्वे के अनुसार जिले का माइक्रो फाइलेरिया रेट 1.20 है. सर्वे में 12041 लोगों का का रक्त संग्रह करने के बाद रक्त के नमूने की जांच की गयी थी.जांच में 146 व्यक्ति माइक्रो फाइलेरिया से संक्रमित पाये गये है.

सीवान.राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत माइक्रो फाइलेरिया की दर जानने के लिए विगत 28 नवंबर से शुरू हुए नाइट ब्लड सर्वे के अनुसार जिले का माइक्रो फाइलेरिया रेट 1.20 है. सर्वे में 12041 लोगों का का रक्त संग्रह करने के बाद रक्त के नमूने की जांच की गयी थी.जांच में 146 व्यक्ति माइक्रो फाइलेरिया से संक्रमित पाये गये है.

एक प्रतिशत से अधिक माइक्रो फाइलेरिया रेट होने के कारण आगामी 10 फरवरी से पूरे जिले में सर्वजन दवा सेवन अभियान का संचालन किया जाएगा. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. ओम प्रकाश लाल ने कहा कि फाइलेरिया बीमारी को जड़ से मिटाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयास कर रहा है.

रक्त के नमूने में 146 लोगों के संक्रमित होने की हुई पुष्टि

वेक्टर जनित रोग पदाधिकारी प्रीति आनंद ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों के अलावा शहरी क्षेत्रों में नाइट ब्लड सर्वे के दौरान सेंटिनल साइट पर 6017 जबकि रैंडम साइट पर 6024 लोगों का रक्त संग्रह किया गया था. जिसके बाद सेंटिनल साइट से 88 जबकि रैंडम साइट से कुल 146 यथा-आंदर प्रखंड 05, बड़हरिया में 07, बसंतपुर में 19, भगवानपुर में 07, दरौली में 05, दारौंदा में 12, गोरेयाकोठी में 05, गुठनी में 06, हसनपुरा में 07, हुसैनगंज में 06, लकड़ी नबीगंज में 08, महाराजगंज में 11, मैरवा में 04, नौतन में 07, पचरुखी में 04, रघुनाथपुर में 10, सिसवन में 05, सीवान ग्रामीण में 05 जबकि सीवान शहरी क्षेत्र में 05 के अलावा जीरादेई में 08 लोगों को संक्रमित होने की पुष्टि लैब टेक्नीशियन द्वारा जांच के बाद किया गया है. आगामी 10 फरवरी से शुरू होने वाले सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के रूप में कार्यरत आंगनबाड़ी सेविका और आशा के माध्यम से फाइलेरिया उन्मूलन की दवा के रूप में अल्बेंडाजोल और डीईसी का सेवन कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel