जल जमाव को लेकर लोगों ने जताया विरोध
शहर के चमड़ा मंडी हरिजन टोला में एनओसी मिलने के बाद भी नाला निर्माण का काम कुछ स्थानीय लोग नहीं होने दे रहे है. जिसके कारण मुख्य सड़क पर जल जमाव हो गई. जहां जल जमाव है वहीं समिति दवारा मूर्ति की स्थापना की जाती है. जिससे आक्रोशित लोगों ने विरोध किया और जल जमाव सहित साफ़ सफाई की मांग किया.
सीवान. शहर के चमड़ा मंडी हरिजन टोला में एनओसी मिलने के बाद भी नाला निर्माण का काम कुछ स्थानीय लोग नहीं होने दे रहे है. जिसके कारण मुख्य सड़क पर जल जमाव हो गई. जहां जल जमाव है वहीं समिति दवारा मूर्ति की स्थापना की जाती है. जिससे आक्रोशित लोगों ने विरोध किया और जल जमाव सहित साफ़ सफाई की मांग किया. संतोष रावत ने बताया की पिछले सात वर्षों से दशहरा में मूर्ति की स्थापना भव्य रूप से की जाती है. इस वर्ष भी समय से नाला का निर्माण शुरू हो गया था लेकिन कुछ लोगों द्वारा काम को रुकवा दिया गया. मूर्ति स्थापना के जगह पर चारों तरफ नाला का पानी और गंदगी फैला हुआ है. इस मामले को डीएम, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, एसडीओ सहित शांति समिति के बैठक में भी रखा गया था जहां आश्वासन मिला की बहुत जल्द जल जमाव को ख़त्म कर साफ़ सफाई करायी जाएगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. इस दौरान मंतोष कुमार, भोला कुमार, अशोक साह, संजय रावत, गंगा राम, प्रभु राम, कृष्णा चौधरी छठु राम आदि ने बताया कि प्रशासनिक आदेश के बाद भी साफ-सफाई नहीं कराई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना,नगर परिषद के ईओ, यातायात डीएसपी,सदर सीओ, सराय थानाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी पहुंचे हुए थे. वहीं नगर परिषद के ईओ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि नाला निर्माण कर जल जमाव खत्म किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है