21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलजमाव से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

हुसैनगंज . प्रखंड के खोदाईबारी गांव से गुजरने वाली चांप व गोपालपुर मुख्य सड़क पर जलजमाव से नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि गांव के नालियों से बहता हुआ गंदा पानी व कूड़ा कचरे से उस रास्ते से गुजरने वाले आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है.

हुसैनगंज . प्रखंड के खोदाईबारी गांव से गुजरने वाली चांप व गोपालपुर मुख्य सड़क पर जलजमाव से नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि गांव के नालियों से बहता हुआ गंदा पानी व कूड़ा कचरे से उस रास्ते से गुजरने वाले आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है. इस समस्या से अनजान बने प्रखंड प्रशासन व पूर्वी हरिहांस पंचायत के जनप्रतिनिधि मूकदर्शक बने हुए हैं. इस सड़क से बाइक, पैदल व छोटे बड़े वाहनों का चलना दुश्वार हो गया है.लेकिन इस नारकीय स्थिति से निजात दिलाने के लिए पंचायत के कोई भी जनप्रतिनिधि आज तक सामने नहीं आया है. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क पर गंदा पानी जमा होने से आवागमन में दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है.यह स्थिति पिछले तीन वर्षों से बनी हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि पूर्वी हरिहांस पंचायत के जनप्रतिनिधियों के द्वारा वहां नाली का निर्माण कराया गया था लेकिन वह नाली आधी- अधुरी बनी हुई है. नाली के पानी का निकास नहीं कराया गया था. जिसके कारण नाली का पानी सड़कों पर जमा रहता है. सड़क पर जल जमाव से मुख्य पक्की सड़क को टुटने से बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. लोगों का यह भी कहना था कि नाली का गंदा पानी बरसात के दिनों में बहकर उनके घरों में चला जाता है. प्रदर्शन करने वाले करने वालों में मुख्य रूप से हाफिज तबरेज,असफाक,ज़ुबैर,बड़े मियां,कलीम,वसीम सहित दर्जनों लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें