सीवान.जदयू के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सदस्य संजय झा ने कहा कि बिहार के लोगों को जंगलराज से निकालने का काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया.अब सीवान समेत पूरे बिहार की जनता उस जंगलराज की पुन: वापसी नहीं चाहती है. जदयू के सीवान सीट से उम्मीदवार विजय लक्ष्मी देवी के समर्थन में बुधवार को शहर के महादेव स्थित चुनाव कार्यालय पर संजय झा पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे.उन्होंने कहा कि सीवान के लोग उस जंगलराज को कभी भूल नहीं सकते हैं. अब बदले हुए बिहार में जंगलराज के लिये कोई जगह नहीं है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने चौमुखी विकास किया है.जिसका नतीजा है कि महिलायें बेखौफ होकर बाहर निकल रही हैं, और हर तरफ अपना कदम बढ़ा रही हैं. वर्ष 2005 के पहले तक बिजली,सड़क समेत अन्य बुनियादी समस्याओं से लोग जुझ रहे थे.उससे राज्य को नीतीश कुमार ने बाहर निकाला.विपक्ष के रोजगार देने के दावे के जवाब में संजय झा ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ही सभी भर्तियां होती हैं. जो नौकरी देने का दावा कर रहे हैं, वे बतायें कि उनके मंत्रालय से संबंधित कितनी भर्तियां हुई.शिक्षक बहाली की प्रक्रिया जब शुरू हुई तो उनके शिक्षा मंत्री दो माह तक कार्यालय में नहीं आये.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भर्ती में कोई गड़बड़ी न हो, यह देखते हुए बीपीएससी से बहाली कराने का निर्णय लिया.शिक्षक भर्ती का कार्य चल रहा है.जल्द ही और एक लाख सीटों पर शिक्षक भर्ती होगी.एक सवाल के जवाब में कहा कि कल कारखानों के क्षेत्र में भी कार्य हुआ है.एथेनाल के कई प्लांट खोले गये. उन्होंने कहा कि हमने सीवान सीट का आकलन किया है. यहां हम बड़े अंतर से चुनाव जीतेंगे.साथ ही नरेंद्र मोदी के अगुवाई में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी. इस दौरान जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडे, पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह,अजय सिंह, जीश सिंह, लालबाबु प्रसाद प्रमुख रूप से मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है