जर्जर पुल-पुलिया का होगा निर्माण, होगा सर्वे

जिले के ग्रामीण इलाकों में आवागमन की परेशानियां को दूर करने के लिये जर्जर पुल-पुलिया का निर्माण को लेकर सर्वें होगा. इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन के तरफ से ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग और सारण नहर प्रमंडल को दी गयी है. इन दिनों लगातार पूरे प्रदेश में जर्जर पुल-पुलिया के गिरने की घटना को देखते हुए जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने सर्वे कराने का निर्णय लिया है.

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 10:23 PM

संवाददाता, सीवान. जिले के ग्रामीण इलाकों में आवागमन की परेशानियां को दूर करने के लिये जर्जर पुल-पुलिया का निर्माण को लेकर सर्वें होगा. इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन के तरफ से ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग और सारण नहर प्रमंडल को दी गयी है. इन दिनों लगातार पूरे प्रदेश में जर्जर पुल-पुलिया के गिरने की घटना को देखते हुए जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने सर्वे कराने का निर्णय लिया है. सर्वे रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई विभागीय स्तर पर पूरी की जायेगी. साथ ही सूची को जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में भी रखा जायेगा. जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने कहा है कि अपने-अपने विभागों का पथों का रख रखाव व मरम्मत अनुरक्षण नीति के तहत संबंधित संवेदकों के माध्यम से करायेंगे. पिछले दिनों बैठक में यह निर्देश डीएम ने दिया था. पथ निर्माण विभाग व सारण नहर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द अभियंताओं के माध्यम से अपने विभाग के पथों का सर्वे करायेंगे और यहां पड़ने वाले पुल व पुलिया की स्थिति जर्जर मिलती है तो वैसे पुलिया का नये सिरे से निर्माण को ले प्रस्ताव तैयार कर विभाग को उपलब्ध करायेंगे. ग्रामीण कार्य विभाग को भी निर्देश जारी किया गया है कि अपने क्षेत्र के पथों और पुल-पुलिया की सूची तैयार कर उपलब्ध करायें. साथ ही पीएचइडी को भी हर घर नल जल , चापाकल व अन्य योजनाओं से संबंधिंत निर्माण व मरम्मति को ले रिपोर्ट मांगी गयी है. डीएम ने कहा है कि जुलाई में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक होनी है. जिसको देखते हुए सभी विभागीय अधिकारी संबंधित योजनाओं की सूची जिला विकास शाखा को उपलब्ध करायेंगे. नये नगर पंचायतों व नगर परिषद विस्तारित क्षेत्रों में योजनाओं की सूची होगी तैयार नये छह नगर पंचायतों व नगर परिषद के विस्तारित क्षेत्रों में विकास को लेकर योजनाओं की सूची तैयार होगी. नये वार्ड बनने के बाद से अभी भी यहां पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव देखा जा रहा है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को बरसात के मौसम में जहां जल जमाव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं रात में प्रकाश की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है. कहीं-कहीं सड़क भी टूटे हुए है. जल निकासी की भी उचित व्यवस्था नहीं की गयी है. डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है कि अपने-अपने क्षेत्र के वार्ड, गली और मोहल्लों में संपर्क सड़क, सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल, गली-नाली योजना की तहत नयी योजना, स्ट्रीट लाईट, हाट बाजार आदि को लेकर सूची तैयार करें. सूची को जिला विकास शाखा को उपलब्ध करायी जाये ताकि जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में प्रस्तुत किया जा सकें. डीएम ने कहा है कि ध्यान रखना होगा कि पूर्व में निर्मित योजनाओं के स्थान पर नयी योजना नहीं ली जा सकें. शांतिवट वृक्ष के पास हाट तो सभी पंचायतों में बनेगा स्पोर्टस क्लब- जिला प्रशासन शहर के स्टेशन रोड़ स्थित शांतिवट वृक्ष के पास विभागीय प्रावधान के तहत हाट का निर्माण करायेंगा. निर्माण को लेकर प्रशासन के तरफ से भूमि की मापी के लिये प्रक्रिया भी शुरू करा दी गयी है ताकि जल्द से जल्द हाट का निर्माण हो सकें. हाट का निर्माण होने से लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल सकेंगा. यहां पर सड़क के दोनों तरफ पर्याप्त सरकारी भूमि है. डीएम ने अपर समाहर्ता को निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द भूमि का मापी कराकर नियुमानुसार कार्रवाई करें. उद्योग विभाग के महाप्रबंधक को भी डीएम ने कहा है कि भूमि पर हाट का निर्माण कराया जाये. वहीं दूसरी ओर प्रत्येके पंचायत में स्पोर्टस क्लब और प्रत्येक प्रखंड के स्टेडियम बनाने को लेकर भी रणनीति तय की जा रही है. जिला कला संस्कृति एवं पर्यावरण पदाधिकारी सह जिला खेल पदाधिकारी को निर्देश मिला है कि प्रखंड विकास पदाधिकारियों से संपर्क स्थापित कर प्रत्येक पंचायत में स्पोर्टस क्लब निर्माण को ले भूमि चिन्हित किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version