जींस पहनकर आने पर 60 छात्र परीक्षा से किये गये वंचित, हंगामा

भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र स्थित एसएस उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज भगवानपुर में जींस पहनकर आये तकरीबन 60 छात्रों को इंटरमीडिएट की सेंटअप परीक्षा से वंचित कर दिया गया. परीक्षा से वंचित छात्रों ने कॉलेज के मुख्य गेट पर जमकर हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 8:28 PM
an image

सीवान. भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र स्थित एसएस उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज भगवानपुर में जींस पहनकर आये तकरीबन 60 छात्रों को इंटरमीडिएट की सेंटअप परीक्षा से वंचित कर दिया गया. परीक्षा से वंचित छात्रों ने कॉलेज के मुख्य गेट पर जमकर हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर सोमवार से सूबे में इंटरमीडिएट की सेंटअप परीक्षा शुरू हुई. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का ही समिति द्वारा अगले वर्ष आयोजित वार्षिक परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा. सोमवार को जींस पहनकर परीक्षा देने आये तकरीबन 60 छात्रों को विद्यालय प्रशासन ने विभागीय निदेश का हवाला देते हुए परीक्षा से वंचित कर दिया गया. साथ ही तकरीबन 100 ऐसे छात्रों को भी परीक्षा से वंचित कर दिया गया, जिनकी उपस्थिति 75 फीसदी से कम थी. पहले दिन प्रथम पाली में भौतिकी, रसायन व कॉमर्स तथा द्वितीय पाली में राजनीति विज्ञान, रसायन शास्त्र व इंटरप्रेन्योरशिप विषय की परीक्षा थी. इस बाबत कॉलेज के प्राचार्य लालबाबू कुमार ने बताया कि शिक्षा विभाग के पूर्व एसीएस केके पाठक द्वारा शिक्षक सहित छात्रों को जींस पहनकर विद्यालय आने पर रोक लगा दिया गया था. इसके आलोक में डीइओ स्तर से भी पत्र जारी कर ड्रेस कोड में शिक्षक सहित छात्रों को विद्यालय आने का पत्र जारी किया गया. साथ ही डीइओ कार्यालय द्वारा चेतावनी भी दी गयी कि अगर कोई शिक्षक व छात्र जिंस व टी-शर्ट पहनकर विद्यालय आता है तो इसकी सारी जवाबदेही विद्यालय प्रधान की होगी. जिसके बाद जिंस पहनकर सेंट अप परीक्षा में शामिल होने आये तकरीबन 60 छात्रों को परीक्षा से वंचित कर दिया गया. प्राचार्य ने बताया कि वैसे तकरीबन 100 छात्रों को भी परीक्षा से वंचित कर दिया गया, जिनकी उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम थी. 75 फीसदी उपस्थिति को भी विभाग द्वारा अनिवार्य बताया गया है. इधर परीक्षा से वंचित दोनों श्रेणी के तकरीबन 160 छात्रों ने जमकर कॉलेज के मुख्य गेट पर हंगामा किया. जहां सूचना पर पहुंची पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. पुलिस की मौजूदगी में प्राचार्य ने 20 नवंबर को वंचित छात्रों की परीक्षा आयोजित करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद छात्रों का हंगामा शांत हुआ.इस संबंध में डीपीओ माध्यमिक अशोक कुमार पांडे ने बताया कि जींस पहनकर आने से महत्वपूर्ण छात्रों के लिए परीक्षा थी. मामले में जांच कर प्राचार्य के विरूद्ध कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी से अनुशंसा की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version