भगवानपुर हाट. जीविका दीदीयों ने अपनी मांग के समर्थन में मंगलवार को सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाल एनएच 227-ए पर प्रदर्शन किया. प्रखंड अध्यक्ष नीतू देवी, सचिव अनीता देवी, अंजनी देवी के नेतृत्व में मलमलिया चौक से नथु मोड़ जीविका कार्यालय तक जुलूस निकाला गया. जीविका दीदीयों की भारी संख्या में मलमलिया चौक पर लगभग एक घंटा तक अफरातफरी का माहौल रहा. दीदियों ने बताया कि जीविका की तरफ से नियुक्ति पत्र और पहचान पत्र मिलने, मानदेय कंट्रीब्यूशन सिस्टम पर रोक लगने, मानदेय नियमित और कम से कम पच्चीस हजार करने, जीविका दीदियों का एक यूनिफॉर्म होने, काम से हटाने की धमकी पर रोक और ऐसा कहने वालों पर कानूनी कार्रवाई की मांग, पांच साल पुराने सभी जीविका दीदियों का ऋण माफ करने, पांच लाख दुर्घटना बीमा तथा सरकारी छुट्टी लागू कराने आदि की मांग की गयी है. मौके पर अंजनी कुमारी, रेखा देवी, इंदु देवी, अनीता देवी, उषा देवी, चंदा देवी, लालमति देवी, संजू देवी, मीरा देवी, सारदा देवी, कौशल्या देवी, शालू देवी, प्रेम कुमार, अख्तर अली व दिनेश कुमार सहित अन्य जीविका दीदी शामिल थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है