जीविका दीदियों ने दस सूत्री मांग को लेकर किया प्रदर्शन

जिला मुख्यालय स्थित गोपालगंज मोड़ पर शुक्रवार को विभिन्न मांगों को लेकर जीविका कैडर ने प्रदर्शन किया . इसके कारण जीविका का काम काज ठप रहा. विनीता देवी के नेतृत्व में जीविका दीदीयो ने सीएलएफ कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 7:55 PM
an image

संवाददाता,सीवान. जिला मुख्यालय स्थित गोपालगंज मोड़ पर शुक्रवार को विभिन्न मांगों को लेकर जीविका कैडर ने प्रदर्शन किया . इसके कारण जीविका का काम काज ठप रहा. विनीता देवी के नेतृत्व में जीविका दीदीयो ने सीएलएफ कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. जीविका दीदियों ने बताया कि सदर प्रखंड और नगर परिषद के जीविका कैडर अपनी मांगों के समर्थन में एकत्रित हुई हैं.वही विनीता देवी ने कहा दस सूत्रीय मांगों को लेकर सीएलएफ कार्यालय में पदाधिकारियो को ज्ञापन दिया गया.यदि हमारी दस सूत्रीय मांगों में सभी कैडरो को जीविका द्वारा नियुक्ति पत्र एवं परिचय पत्र निर्गत करना, मानदेय कंट्रीब्यूशन सिस्टम पर अविलंब रोक, सभी कैडरो का मानदेय 25000 हजार और नियमित करना, कार्य के दौरान हटाने की धमकी, क्षेत्र भ्रमण भत्ता 3000 हजार,जीविका दीदियों का ड्रेस कोड लागू किया जाए, जीविका दीदियों का अधिकार क्षेत्र बढ़ाया जाए, जीवीका दीदियों को योग्यता और उम्र के आधार पर प्रोन्नति दिया जाए, सामान्य वर्ग के महिलाओं को लोन दिया जाए , दुर्घटना पर चार लाख रुपये सरकार की तरफ से मुआवजा दिया जाए मांग शामिल हैं. उन्होंने कहा कि लगातार जीविका दीदियां मानदेय बढ़ाने की मांग करती आ रही है. दीदियों ने सीएम से मानदेय 20 हजार रुपए करने की मांग की. कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन कर अनिश्चित कालीन हड़तालपर चले जायेंगे.जीविका दीदियों ने कहा कि उन लोगों की मांग जायज है, लेकिन इसके बाद भी राज्य सरकार और विभागीय अधिकारी मांगों पर कोई विचार नहीं कर रहे हैं. मौके पर जूही देवी, पूजा देवी, सीमा देवी,निर्मला देवी, नीलम देवी, अमृता देवी समेत बड़ी संख्या में जीविका दीदी मौजूद थी. दो वर्षो से नही मिला है मानदेय जीविका दीदियों ने बताया कि हमलोगों ने 750 रुपये मासिक मानदेय पर काम शुरू किया था .अब इस महंगाई में 2000 रुपये मिलते हैं.बीते दो वर्षों से मानदेय नही मिल सका है.जिसके कारण हमलोग भुखमरी के कगार पर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version