सीवान. स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर एक फरवरी से सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद ने सीवान सदर अस्पताल एवं महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल में साफ सफाई का कार्य जीविका को दे दिया गया. जीविका द्वारा सदर अस्पताल में एक फरवरी से सफाई का कार्य शुरू तो कर दिया गया है. लेकिन अच्छी तरह से कार्य नहीं किये जाने के कारण पुराने संवेदक जनकल्याण से भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सदर अस्पताल की सफाई करा रहें हैं. बताया जाता है कि जीविका द्वारा सफाई करने के उपकरणों को लाया गया है. लेकिन उसको ऑपरेट करने वाला कोई कर्मचारी नहीं है. जीविका के लगभग 15 तथा जनकल्याण के लगभग 57 सफाईकर्मी सफाई का कार्य कर रहें हैं.जीविका एवं जनकल्याण दोनों संस्थाओं के कर्मचारी मॉडल अस्पताल के नए भवन,पुराने ओपीडी, आरटी पीसीआर लैब, एसएनसीयू एवं सर्कुलेटिंग एरिया की सफाई कर रहें हैं. नये अनुबंध होने के बाद भी अस्पताल प्रशासन द्वारा कार्य जगह की नहीं की गई मापी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जीविका को सदर अस्पताल की सफाई करने के लिए अनुमति तो दे दी गई है.लेकिन कितने वर्ग मीटर की सफाई तथा कहा-कहा करना है उसकी मापी या जानकारी जीविका को नहीं दी गई है.अधिकारियों का कहना है कि पुराने एनजीओ द्वारा जितने वर्ग मीटर क्षेत्र की सफाई की जा रही थी,फिलहाल उतने क्षेत्र की सफाई करनी है.मॉडल अस्पताल के सफाई क्षेत्र की अगर मापी की गई तो पहले की तुलना में जीविका को चौगुना क्षेत्र की सफाई करनी होगी.स्वास्थ्य विभाग द्वारा सफाई का कार्य करने की दर भी पुराने दर से बढ़ा दी गई है.बताया जा रहा है कि जनकल्याण द्वारा सदर अस्पताल के लगभग 57761 वर्ग मीटर की सफाई 12.166 रूपये प्रति वर्ग मीटर की दर से की जा रही थी. बोले सिविल सर्जन सदर अस्पताल सीवान एवं महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल के साफ सफाई का कार्य एक फरवरी से विभाग के निर्देश पर जीविका को दे दिया गया है.जीविका द्वारा कार्य करने के लिए अनुरोध किया गया था. डॉक्टर श्रीनिवास प्रसाद,सिविल सर्जन,सीवान क्या कहते है अधीक्षक जीविका द्वारा एक फरवरी को पत्र देकर कार्य करने की बात कही गई थी.कार्य क्षेत्र की मापी अभी नहीं की गई.फिलहाल पुराने कार्य क्षेत्र में ही कार्य करने को कहा गया है. डॉक्टर अनिल कुमार सिंह,अधीक्षक,सीवान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है