Siwan News : सीवान में ट्रक की ठोकर से जीविका दीदी की मौत, भाई घायल
सीवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीवान-मैरवा मुख्य मार्ग पर सूता फैक्ट्री मोड़ के समीप ट्रक की ठोकर से जीविका दीदी की मौत हो गयी, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतका की पहचान धनौती थाना क्षेत्र के पिठौरी गांव निवासी योगेंद्र राम की 18 वर्षीया पुत्री गुड़िया कुमारी के रूप में की गयी, जबकि घायल मृत्युंजय कुमार है.
सीवान. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीवान-मैरवा मुख्य मार्ग स्थित सूता फैक्ट्री मोड़ के समीप ट्रक की ठोकर से एक जीविका दीदी की मौत हो गयी, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतका की पहचान धनौती थाना क्षेत्र के पिठौरी गांव निवासी योगेंद्र राम की 18 वर्षीया पुत्री गुड़िया कुमारी के रूप में की गयी, जबकि घायल मृत्युंजय कुमार है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि गुड़िया जीविका का काम करती थी, जो प्रत्येक समूह से रुपये की वसूली करने के बाद शहर के श्रीनगर स्थित स्टेट बैंक में जमा करने के लिए अपने भाई मृत्युंजय के साथ बाइक से आ रही थी. अभी भी दोनों सूता फैक्ट्री मोड़ के समीप पहुंचे थे कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी. इस हादसे में जहां गुड़िया की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं उसका भाई मृत्युंजय गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना परिजनों व पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, घायल मृत्युंजय को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर मुफस्सिल थाने की पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी कर शव पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. गुरुवार की संध्या उसके पैतृक गांव पिठौरी शव पहुंचते ही लोग दहाड़ मार कर रोने लगे. मृतका की मां बार-बार अचेत हो जा रही थी.
लोगों ने चालक और ट्रक को पकड़ा
घटना के बाद चालक ट्रक के साथ भागने लगा. स्थानीय लोगों ने ट्रक और चालक को पकड़ पुलिस को सौंप दिया. पुलिस चालक से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है. वहीं, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक के द्वारा सांत्वना जाहिर की गयी, जो भी सहायता होगी उसे करने का आश्वासन दिया गया. थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि चालक को हिरासत में ले लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
बहनों में सबसे छोटी थी गुड़िया
मृतका गुड़िया कुमारी तीन बहन और चार भाई हैं. बहनों में सबसे छोटी थी, जो जीविका दीदी समूह में सीएम के पद पर थी. समूहों का कागजात, समूह का ऋण सहित बैठक का काम करती थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है