मैरवा. मैरवा ब्लाक के मुख्य गेट से बाइक पर सवार अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल दिखा कर एक महिला से सोने का आभूषण और चार हजार रुपये की छिनतई की और फरार हो गये. घटना शुक्रवार को दोपहर के चार बजे की आस पास बतायी जा रही है. घटना के बाद महिला का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है.सूचना के बाद प्रखंड परिसर में लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी. अपराधियों ने महिला का मुंह दबाकर कान की सोने की ज्वेलरी, मंगलसूत्र और बैग में रखे चार हजार रुपये छीन लिये. इस घटना में एक बाइक पर सवार दो युवक और एक महिला अपराधी शामिल हैं. बाजार के बीचोबीच दिनदहाड़े महिला के साथ छिनतई की घटना के बाद व्यवसायियों में दहशत का माहौल कायम है. पीड़ित महिला मैरवा थाना क्षेत्र के बरासो गांव के हरेंद्र सिंह की पत्नी समुंद्री देवी है. रोती-बिलखती महिला थाना पहुंच कर पुलिस से शिकायत करते हुए आवेदन दी है. उसने बताया कि अपने गांव से रुपये की निकासी के लिए पोस्ट आफिस आयी थी. रुपये की निकासी के बाद बाजार कर घर लौटने के लिए ब्लाक के मुख्य गेट पर इ रिक्शा का इंतजार कर रही थी. इसी दौरान अपराधियों ने पिस्टल दिखा कर छिनतई कर फरार हो गये. उसने पुलिस से अपराधियों के खिलाफ कानूनी करवाई करने की गुहार लगायी है. इस संबंध में थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है