19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला स्थापना दिवस आज, तैयारी पूरी

मंगलवार को देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की 140 वीं जयंती व सीवन जिला का 52 वां स्थापना दिवस मनाया जायेगा. प्रशासनिक स्तर पर दोनों कार्यक्रमों की तैयारी पूरी कर ली गयी है. स्थापना दिवस का मुख्य कार्यक्रम मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में आयोजित होगा, जहां सभी विभागों के स्टॉल लगाये जायेंगे. वहीं प्रथम राष्ट्रपति के जयंती समारोह का मुख्य कार्यक्रम जीरादेई स्थित उनके पैतृक निवास पर होगा.

संवाददाता,सीवान. मंगलवार को देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की 140 वीं जयंती व सीवन जिला का 52 वां स्थापना दिवस मनाया जायेगा. प्रशासनिक स्तर पर दोनों कार्यक्रमों की तैयारी पूरी कर ली गयी है. स्थापना दिवस का मुख्य कार्यक्रम मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में आयोजित होगा, जहां सभी विभागों के स्टॉल लगाये जायेंगे. वहीं प्रथम राष्ट्रपति के जयंती समारोह का मुख्य कार्यक्रम जीरादेई स्थित उनके पैतृक निवास पर होगा. जिला प्रशासन की तरफ से पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग सह जिला प्रभारी मंत्री रेणु देवी कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगी. कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे मौजूद रहेंगे. शहर स्थित राजेंद्र उद्यान में देशरत्न की प्रतिमा पर सुबह आठ बजे, जबकि जीरादेई में सुबह नौ बजे माल्यार्पण किया जायेगा. 11 बजे मुख्य समारोह का उद्घाटन कर गांधी मैदान में लगने वाले विभिन्न विभागों के स्टॉल द्वारा सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं का प्रदर्शन किया जाएगा.वही शाम पांच बजे गांधी मैदान में सांस्कृतिक कर्यक्रम का आयोजन किया गया हैं. आज निकलेगी प्रभात फेरी इधर जिला स्थापना दिवस सुबह सात बजे 7:00 बजे विभिन्न विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा गांधी मैदान से पर प्रभात खबर निकाली जाएगी.प्रभातफेरी के माध्यम से छात्रों द्वारा नशा मुक्ति, दहेज उन्मूलन व बाल संरक्षण से संबंधित जागरू किया जायेगा. प्रखंडस्तर पर भी स्कूलों को प्रभातफेरी निकालने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें