जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आगाज
खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित चार दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2024- 25 की शुरूआत मंगलवार को हो गयी. प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता व डीडीसी मुकेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर राजेंद्र स्टेडियम में किया.
सीवान. खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित चार दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2024- 25 की शुरूआत मंगलवार को हो गयी. प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता व डीडीसी मुकेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर राजेंद्र स्टेडियम में किया. खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि खेल के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं. सरकार की योजना मेडल लाओ नौकरी पाओ है. कहा कि खेल के विकास के लिए बिहार सरकार द्वारा ग्रामीण स्तर पर खेल क्लब की स्थापना की जा रही है. प्रतियोगिता में सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के खिलाड़ियों ने भाग लिया. खेल का प्रारंभ खिलाड़ियों के मार्च पास्ट से हुआ. पहले दिन राजेंद्र स्टेडियम में एथलेटिक्स और कबड्डी का आयोजन किया गया. एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 मी, 200 मी, 400 मी व 800 मी दौड़ का आयोजन किया गया. उद्घाटन के अवसर पर जिला बंदोबस्त पदाधिकारी सुजीत कुमार, सदर एसडीओ सुनील कुमार, डीसीएलआर शाहबाज आलम, प्रशिक्षु आईएएस नेहा कुमारी, जिला योजना पदाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा रजनीश कुमार झा को पौधा देकर कला संस्कृति पदाधिकारी सह जिला खेल पदाधिकारी रिचा वर्मा ने सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन मनोरंजन कुमार सिंह ने किया. अंडर-19 बालक वर्ग के आठ सौ मीटर दौड़ में अविनाश प्रथम- पहले दिन एथलेटिक्स में अंडर-19 बालक वर्ग के 800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान अविनाश कुमार ने प्राप्त किया. वहीं इस्लामिया हाई स्कूल सीवान के जमशेद सिद्दीकी ने दूसरा व उच्च विद्यालय टारी के अनंजय कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं अंडर-19, 800 मी बालिका वर्ग में प्रथम स्थान डीएवी कॉलेज कॉलेज की नाजिया खातून, दूसरा स्थान साक्षी कुमारी व तृतीय स्थान सानवी कुमारी ने प्राप्त किया. अंडर-17 बालक 800 मी में आदित्य कुमार ने प्रथम, हार्दिक पटेल ने द्वितीय तथा विशाल कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. अंडर-17, 100 मी बालक वर्ग में उच्च विद्यालय धनौती मठ के प्रदीप कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. डीएवी पब्लिक स्कूल सीवान के अंकित यादव ने द्वितीय व पब्लिक स्कूल सहुली के फिरोज अली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. अंडर-14, 100 मी,बालक में डीएवी हाई स्कूल सीवान के अनूप कुमार गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. गंडक हाई स्कूल तरवारा के राजेश कुमार ने द्वितीय व तृतीय स्थान एलएमटी उवि गुठनी के सुमित कुमार ने प्राप्त किया. जबकि अंडर-17 बालिका 100 मीटर में प्रथम स्थान पूजा कुमारी, द्वितीय स्थान निधि कुमारी व तृतीय स्थान रानी कुमारी ने प्राप्त किया. कबड्डी में बालक वर्ग में चंपारण पब्लिक स्कूल दोन बनाम धज्जू सिंह उच्च विद्यालय भरथुईगढ़ के बीच खेला गया. जिसमें धज्जू सिंह उच्च विद्यालय भरथुईगढ की टीम 15 अंकों से विजेता बनी. दूसरा मैच रामावतार उच्च विद्यालय भवराजपुर बनाम को-ऑपरेटिव उच्च विद्यालय जगदीशपुर के बीच खेला गया. जिसमें भवराजपुर की टीम 11 अंकों से विजेता बनी. रेफरी की भूमिका में संतोष कुमार सिंह, विजय प्रताप सिंह, अरविंद शंकर, अनिरुद्ध कुमार, अश्वनी रावत, मनोज कुमार, राधा कुमारी, वेद प्रकाश सिंह, अभिमन्यु कुमार सिंह, महमूद असलम, बृजेश कुमार आदि रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है