21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के चार प्रखंडों में 42.38 प्रतिशत मतदान

सीवान: जिले के चार प्रखंडों में बुधवार को पैक्स चुनाव के दूसरे चरण का मतदान निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ़ महाराजगंज, दरौंदा, पचरूखी और लकड़ीनवीगंज मतदाताओं ने वोट किया़ मतदान सुबह के सात बजे ही शुरू हो गया था और बड़ी संख्या में मतदाता अपने-अपने बूथों पर पहुंचकर बारी-बारी से मताधिकार का प्रयोग किया़

संवाददाता ,सीवान: जिले के चार प्रखंडों में बुधवार को पैक्स चुनाव के दूसरे चरण का मतदान निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ़ महाराजगंज, दरौंदा, पचरूखी और लकड़ीनवीगंज मतदाताओं ने वोट किया़ मतदान सुबह के सात बजे ही शुरू हो गया था और बड़ी संख्या में मतदाता अपने-अपने बूथों पर पहुंचकर बारी-बारी से मताधिकार का प्रयोग किया़ जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता और पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार ने विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया़ मतदान संपन्न होने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच मतपेटी को व्रजगृह में महाराजगंज जमा कराया गया़ जहां गुरूवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतों की गिनती करायी जायेगी़ लकड़ी नवीगंज प्रमें 42 फीसदी मतदान हुआ लकड़ी नवीगंज . प्रखंड, क्षेत्र के अलग-अलग पंचायतों में दूसरे चरण का आयोजित पैक्स चुनाव शांति पूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ़ चार पैक्स के लिये हुए चुनाव 42% मतदान हुआ़़ वही लखनौरा पैक्स मे निर्विरोध चुनाव हुआ है़ बसौली, पडौली, खवासपुर एवं भोपतपुर में चुनाव कराया गया़ महाराजगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार रंजन सहित दरौंदा और महाराजगंज के थाना अध्यक्ष लगातार सभी मतदान केंद्र का निरीक्षण कर रहे थे़ साथ ही जिला अधिकारी और पुलिस कप्तान निरीक्षण किया. बीडीओ सुशील कुमार ने बताया कि 42% मतदान हुआ है।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें