12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के डेढ़ सौ पैक्स के पास अपना गोदाम नहीं

जिले में करीब डेढ़ सौ पैक्स के पास अपना गोदाम नहीं है. ऐसे में अनाज को खुले आसमान के नीचे या फिर किराये के भवन में रखना पड रहा है. अनाज भंडारण सहित पीडीएस, खाद व बीज का दुकान संचालित करने में परेशानी हो रही है. खुले आसमान के नीचे अनाज को रखने से बरसात के दिनों में भारी क्षति उठानी पड़ती है.

संवाददाता, सीवान. जिले में करीब डेढ़ सौ पैक्स के पास अपना गोदाम नहीं है. ऐसे में अनाज को खुले आसमान के नीचे या फिर किराये के भवन में रखना पड रहा है. अनाज भंडारण सहित पीडीएस, खाद व बीज का दुकान संचालित करने में परेशानी हो रही है. खुले आसमान के नीचे अनाज को रखने से बरसात के दिनों में भारी क्षति उठानी पड़ती है. सारण प्रमंडल के संयुक्त निबंधक सैयद मसरूक आलम के निरीक्षण में बसंतपुर प्रखंड के चार पैक्स में खुले आसमान के नीचे धान पाया गया था. इस पर उन्होंने काफी नाराजगी व्यक्त की थी. इसके बाद सहकारिता विभाग ने पैक्स के पास गोदाम की कमी को देखते हुए पांच हजार एमटी तक गोदाम निर्माण का प्रस्ताव मांगा है. इसके निर्माण पर सरकार की तरफ से 50 फ़ीसदी तक अनुदान पैक्स को दिया जायेगा. अबतक 74 पैक्स ने अपना प्रस्ताव सहकारिता विभाग को उपलब्ध करा दिया है. जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरभ कुमार ने प्रस्ताव मिलने के बाद जमीन उपलब्ध कराने के लिए अंचलाधिकारी को पत्र लिख दिया है. भंडारण क्षमता बढ़ाने के लिए गोदाम का कराया जायेगा निर्माण समितियां के पास धान या गेहूं खरीद के दौरान सबसे बड़ी समस्या अनाज भंडारण को लेकर है. जब गोदाम बन जायेंगे, तो भंडारण संबंधी समस्या दूर होगी. पैक्स भी अधिक मात्रा में गेहूं, धान सहित अन्य अनाजों की खरीदारी कर सकेंगे. पहले से आधे पैक्स के पास 200 से 1000 एमटी तक के ही गोदाम हैं. बताते चलें कि जिले में पहले से 170 पैक्स में गोदाम निर्माण कराने के लिए स्वीकृति दी गयी थी. अभी तक मात्र 144 के पास ही गोदाम उपलब्ध है. 16 गोदाम का निर्माण चल रहा है और आठ का निर्माण शुरू होने वाला है. इन पैक्स ने उपलब्ध कराया है गोदाम निर्माण के लिए प्रस्ताव- गोदाम का निर्माण कराने के लिए गोरेयाकोठी प्रखंड के गोरेयाकोठी, बिंदवल, हरपुर, बरहोगा परूषोत्तम, जामो, हेतिमपुर, पचरूखी प्रखंड के पचरूखी, हसनपुरा प्रखंड के पियाउर, बड़हरिया प्रखंड के कोईरीगांवा, औराई, लकडी नबीगंज प्रखंड के डुमरा, मैरवा के इंग्लिश, गुठनी के सोहागरा, चिताखाल, बिश्वार, बसंतपुर के सूर्यपुरा, बैजू बारहोगा, राजापुर, रघुनाथपुर के खुजवा, कुशहरा, नरहन, आंदर के आंदर नगर पंचायत ने प्रस्ताव भेजा है. इसी प्रकार सीवान सदर प्रखंड के भंटापोखर, रामापाली, भगवानपुरहाट के दक्षिण साघर सुल्तानपुर, मिरजुमला, गोपालपुर, हुसैनगंज के प्रतापपुर, गोपालपुर, हथोड़ा, मचकना, खरसंडा, बडरम, बघौनी, नौतन के मुरारपट्टी, सेमरिया, खलवा, खाप बनकट, मठिया, नौतन, गंभीरपुर, नरकटिया, अंगौता, नौतन व्यापार मंडल, दरौदा के रुकुंदीपुर, छेरही, रामगढ़ा आदि शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें