जिले में भारत बंद का मिला-जुला असर, आगजनी

बुधवार को भारत बंद का जिले में मिलाजुला असर रहा.जिला मुख्यालय पर विपक्षी दलों के साथ ही विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया.जिसके चलते जेपी चौक, बबुनिया मोड़, गोपालगंज मोड़ पर प्रदर्शनकारियों के सड़क जाम करने से दिन के अधिकांश समय तक आवागमन बाधित रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 9:08 PM

सीवान.बुधवार को भारत बंद का जिले में मिलाजुला असर रहा.जिला मुख्यालय पर विपक्षी दलों के साथ ही विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया.जिसके चलते जेपी चौक, बबुनिया मोड़, गोपालगंज मोड़ पर प्रदर्शनकारियों के सड़क जाम करने से दिन के अधिकांश समय तक आवागमन बाधित रहा. सुबह से ही भाकपा माले, वीआइपी व भीम आर्मी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शहर को बंद कराने के लिए सड़कों पर उतर गये. ये लोग अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के आरक्षण में वर्गीकरण करने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का विरोध कर रहे थे. सुबह आठ बजे से बंद समर्थक सड़को पर उतर चौक चौराहों को जाम कर दिए. जिसके बाद सड़क से लेकर गलियों तक में सन्नाटा पसरा गया .सड़कों पर वाहनों का परिचालन बिल्कुल ठप पड़ा था. बस, ऑटो और सवारी वाहनों के नहीं चलने के कारण यात्रियों को वापस लौटना पड़ा. जगह-जगह बंद समर्थक सड़कों पर उतरे,सड़क जाम किया, मोटरसाइकिल रैली निकाली और नारेबाजी की. बंद को देखते हुए पुलिस के टीम जगह-जगह पर तैनात दिखी.इधर भारत बंद को लेकर शहर के सभी चौक चौराहों पर जमकर प्रदर्शन लोगो ने किया.सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारी सरकार के खिलाफ भी जमकर प्रदर्शन किया. मौके पर वीआइपी से जिलाध्यक्ष श्री निवास यादव, बड़े लाल यादव,छोटेलाल साहनी,विपिन कुमार ,प्रदीप कुमार, रामाशीष प्रसाद सहित अन्य नेता मौजूद थे. खुले दुकानों को जबरन कराया गया बंद प्रदर्शनकारियों ने शहर के खुले दुकानों को जबरन बंद कराया. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जब हम लोगों ने पहले ही भारत बंद का आह्वान किया था फिर आप लोगों ने दुकान क्यों खोल रखा है. जिसके बाद दुकानदार अपना दुकान बंद कर घर वापस लौट गए. लाइन डीएसपी वापस लौटे शहर के जेपी चौक पर सबसे अधिक प्रदर्शनकारी मौजूद थे. जहां प्रदर्शनकारी प्रदर्शन करते हुए एक भी वाहनों को आने जाने नहीं दे रहे थे. इसी दौरान लाइन डीएसपी भी जेपी चौक पहुंचे जहां उन्हें भी आगे नहीं जाना दिया गया फिर वह बबुनिया मोड़ की तरफ लौट गए. जंक्शन से पैदल आते-जाते दिखे यात्री शहर के विभिन्न चौक चौराहा पर प्रदर्शनकारी चौक चौराहों को बंद कर प्रदर्शन कर रहे थे. जिस कारण ऑटो रिक्शा नहीं चल रहा था. जहां प्रदेश से आने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा .यात्री सीवान जंक्शन से पैदल ही अपने गंतव्य के लिए चल पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version