संवाददाता, सीवान: जिले में किसानों से धान खरीद में अब तेजी आयेगी . अचयनित 57 पैक्स को नजदीक के समितियों से संबद्ध कर दिया गया है. ऐसे पैक्स में अभी तक किसानों से धान की खरीद नहीं शुरू हुई थी. इसको लेकर जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने सूची जारी कर दी है.वैसे समितियों के साथ संबद्ध किया गया है. जिनके द्वारा अधिकतम धान की खरीद पूरी की गयी है. सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि इसके संबंध प्रचार-प्रसार भी करेंगे. किसानों से 15 फरवरी तक सरकारी दर पर धान खरीद होनी है. जिले में अबतक 7616 किसानों से 51618 टन धान की खरीद की गयी है. इसके बाद पैक्स ने अपने संबद्ध राइस मिल में धान की कुटाई कराकर 3219 टन चावल बिहार राज्य खाद्य निगम को उपलब्ध भी करा दिया है. धान बेचने के लिये 20710 किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. तीन पैक्स में कार्यकारिणी विवाद के कारण दूसरे पैक्स से होंगे संबद्ध जिले में किसानों से धान खरीद के लिये चयनित पैक्स में से तीन पैक्स में कार्यकारिणी विवाद व एक पैक्स में अध्यक्ष व प्रबंधक द्वारा रूचि नहीं लेने के कारण सभी को नजदीक के दूसरे पैक्स से संबंद्ध करने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. डीसीओ द्वारा जिला टास्क फोर्स की बैठक में चारों समितियों को अचयनित करने का प्रस्ताव दिया गया था.बैठक में निर्णय लिया गया है. ऐसे पैक्स में हसनपुरा प्रखंड के अरंडा, महाराजगंज प्रखंड के तेवथा, सीवान सदर प्रखंड के चनौर व नथुछाप शामिल है. डीएम ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देंश दिया है कि जिन समितियों का धान उत्पादकता में निर्धारित से कम लक्ष्य प्राप्त हुआ है. उन्हें बगल के अक्रियाशील पैक्स से संबद्ध या अतिरिक्त आवंटन का प्रस्ताव उपलब्ध कराया जायें. मिरजुमला पैक्स राइस मिल का अस्वीकृत हुआ है 29 टन चावल सीएमआर गोदाम पर मिरजुमला पैक्स राइस मिला का अब तक 29 टन चावल गुणवत्ता खराब मिलने पर अस्वीकृत किया गया है. डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने कहा है कि किसी भी परिस्थिति में चावल की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाना है.गुणवत्ता नियंत्रक को निर्देश दिया है कि चावल जमा होने के समय अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर प्रत्येक लॉट के चावल की गुणवत्ता का जांच कर ही जमा कराया जायें. सहायक गोदाम प्रबंधक को भी निर्देश दिया गया है कि बिना गुणवत्ता जांच के चावल जमा करने की कार्रवाई नहीं करेंगे.इधर धान खरीद करने के लिये चार पैक्स का चयन भी किया गया है. इसमें पचरुखी प्रखंड के शंभोपुर, भगवानपुरहाट प्रखंड के भगवानपुरहाट व्यापार मंडल, दरौंदा प्रखंड के रामगढ़ा व कोड़ारी पैक्स शामिल है. अब समितियों की संख्या बढ़कर 262 पर पहुंच गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है