जिले में लगेंगे 305 नये उद्योग

सीवान.जिले में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से इस वर्ष 305 उद्योग लगेंगे. इससे हजारों की संख्या में हुनरमंदों को रोजगार भी मिलेगा. उद्योग लगाने को लेकर प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है. अभी कंप्यूटर से लॉटरी के जरिए चयनित लाभुकों की सूची जारी कर दी गई है.जल्द ही सभी प्रक्रिया पूरा करते हुए लाभुकों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 9:24 PM

संवाददाता, सीवान.जिले में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से इस वर्ष 305 उद्योग लगेंगे. इससे हजारों की संख्या में हुनरमंदों को रोजगार भी मिलेगा. उद्योग लगाने को लेकर प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है. अभी कंप्यूटर से लॉटरी के जरिए चयनित लाभुकों की सूची जारी कर दी गई है.जल्द ही सभी प्रक्रिया पूरा करते हुए लाभुकों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. इसके बाद पहली किस्त की राशि दी जाएगी और उद्योग लगाने का कार्य शुरू कर देंगे. एक लाभुक को 10 लाख रुपये तक की राशि मिलेगी. जिसमें 50% सब्सिडी भी शामिल रहेगा और शेष राशि को किस्त के अनुसार निर्धारित समय सीमा के अंदर लौटना होगा. योजना के तहत पांच श्रेणी में आवेदन मांगे गए थे.इसके बाद आवेदकों ने ऑनलाइन आवेदन किया था. श्रेणी वाइज सभी चयनित उद्यमियों के कागजातों की जांच भी निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा की जाएगी. जांच के दौरान कागजात सही मिलने के बाद संबंधित उद्योग लगाने के लिए आधारभूत संरचना तैयारी को लेकर योजना की पहली किस्त के रूप में डेढ़ लाख रुपए दिए जायेंगे.विभाग के अधिकारियों का कहना है कि संबंधित उद्योग लगाने को लेकर आधारभूत संरचना तैयार होने के बाद योजना की दूसरी किस्त मशीन व अन्य सामानों की खरीदारी के लिए जारी की जाएगी. सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उद्योग संबंधित रॉ-मेटेरियल की खरीदारी करने के लिए योजना की तीसरी व अंतिम किस्त जारी कर दी जाएगी. कंप्यूटर लॉटरी के माध्यम मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से चयनित सभी उद्यमियों को उनके उद्योग से संबंधित प्रशिक्षण भी दिया जायेगा.इससे चयनित उद्यमियों को उद्योग लगाने में सहयोग तो मिलेगा ही साथ ही उन्हें किसी प्रकार के परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. चयनित उद्यमियों के कागजातों की जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद बैच बनाया जाएगा.उसके बाद उद्योग से संबंधित प्रशिक्षण देने को लेकर तिथि का निर्धारण किया जाएगा. जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक प्रवीण कुमार सिन्हा ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत श्रेणियों में मांगे गए आवेदनों की कंप्यूटर लॉटरी के माध्यम चयन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.इस बार सभी श्रेणियों में जिले से 305 लोगों का चयन किया गया है.अब संबंधित उद्यमियों की कागजातों की जांच होगी. जांच के बाद योजना की पहली किस्त संबंधित उद्यमी के खाते में भेज दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version