जिप की बैठक में अगले वित्तीय वर्ष की विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
जिला परिषद सभागार में शनिवार को आयोजित जिला परिषद की सामान्य बोर्ड की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया. अध्यक्षता अध्यक्ष संगीता देवी ने की. बैठक के दौरान सरकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाने व आम लोगों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिलाने को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान सभी जिला परिषद सदस्यों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में होने वाली समस्याओं को लेकर चर्चा किया गया.
संवाददाता, सीवान. जिला परिषद सभागार में शनिवार को आयोजित जिला परिषद की सामान्य बोर्ड की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया. अध्यक्षता अध्यक्ष संगीता देवी ने की. बैठक के दौरान सरकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाने व आम लोगों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिलाने को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान सभी जिला परिषद सदस्यों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में होने वाली समस्याओं को लेकर चर्चा किया गया. जिला पार्षदों ने कई विभागों पर व्यापक स्तर पर गड़बड़ी का आरोप लगाया. पदाधिकारियों से सवाल किये गये व कई गंभीर आरोप भी लगाये गये. सदस्यों के निशाने पर शिक्षा, स्वास्थ्य, पथ निर्माण, पंचायत राज विभाग निशाने पर रहा. . जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी ने कहा कि हमारा उद्देश्य हर गांव और हर नागरिक तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाना है. सभी अधिकारियों और सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्रों में विकास कार्यों को प्राथमिकता देनी होगी. अध्यक्ष ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि जो मामले प्रमुखता से उठाए गये हैं. उस समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए. साथ ही, विकास कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखने पर भी जोर दिया गया. बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जिला पंचायत विकास योजना तैयार किये जाने पर विचार-विमर्श हुआ. सिसवन प्रखंड के चैनपुर बाजार में मैरेज हॉल बनाने, गोरेयाकोठी प्रखंड के जामो बाजार में स्टैंड की विकास और दुकान बनाने पर भी चर्चा हुई. जिला परिषद सदस्य ब्रजेश कुमार सिंह ने कहां की सिसवन प्रखंड के चैनपुर से टाडी जाने वाले मार्ग का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग के माध्यम से हो रहा है. जहां पुलिया के निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग हो रही है. इस पर जांच कमेटी बनायी गयी. . जिप सदस्य श्री सिंह ने हुसैना बंगरा से रामपुर तक जाने वाली मार्ग को ग्रामीण कार्य विभाग के माध्यम से बनाने की मांग की. उन्होंने चैनपुर के सहायता प्राप्त मध्य विद्यालय में भवन निर्माण और विकास कार्य करने की मांग रखी. इसके साथ ही जिला परिषद सदस्यों ने किसानों के हित में नहर में पानी छोड़ने की मांग रखी और सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की पर्याप्त संख्या में पदस्थापन करने की भी मांग हुई. कहां गया कि एंबुलेंस भी कई अस्पताल में अभी भी नहीं है. सिविल सर्जन ने कहा कि सभी उप स्वास्थ्य केद्रों पर बीपी और शुगर जांच करने की व्यवस्था होगी. यहां 17 प्रकार की दवा मिलेगी.बैठक में विधायक सत्यदेव राम, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार, सिविल सर्जन श्रीनिवास प्रसाद, उपाध्यक्ष चांद तारा खातून, जिला परिषद सदस्य सुशील कुमार डब्ल्यू, अरविंद कुमार यादव, उषा देवी, ब्रजेश कुमार सिंह, फजले अली, बबीता देवी, बेबी देवी, नीतू देवी, रमेश सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है