19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जले ट्रांसफार्मर बदलने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जले ट्रांसफार्मर नहीं बदलने से नाराज प्रखंड के लकड़ी के उपभोक्ताओं ने शुक्रवार को जले ट्रांसफार्मर के नीचे प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि कई दिनों से 63 केवीए का ट्रांसफार्मर जला पड़ा है.

बड़हरिया. जले ट्रांसफार्मर नहीं बदलने से नाराज प्रखंड के लकड़ी के उपभोक्ताओं ने शुक्रवार को जले ट्रांसफार्मर के नीचे प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि कई दिनों से 63 केवीए का ट्रांसफार्मर जला पड़ा है. समाजसेवी मंजर इमाम का कहना है कि भीषण गर्मी में रात गुजरना मुश्किल है और बिजली कंपनी के जेइ केवल आश्वासन दे रहे हैं.वहीं बिजली कंपनी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हैं. उनका कहना है कि ट्रांसफॉर्मर करीब एक सप्ताह बाद भी जला ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा सका है. इससे करीब 93 से अधिक उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति ठप है. उपभोक्ताओं में 60 फीसदी लकड़ी दरगाह व 40 फीसदी लकड़ी गांव के उपभोक्ता हैं. बिजली कंपनी के अधिकारियों की अनदेखी से नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को बिजली कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन किया. ग्रामीणों बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी भी की. समाजसेवी मंजर इमाम ने बताया कि 2006 में लकड़ी गांव के शेख मुहल्ला में 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा था,जो आज से करीब एक सप्ताह पूर्व जल गया. उसके बाद उपभोक्ताओं ने बिजली कंपनी के जेइ से गुहार लगाना शुरु कर दिया. इधर से केवल आश्वासन मिलता रहा.पहले तो ग्रामीणों ने 100 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की.उसके बाद अब 63 केवीए का ही ट्रांसफार्मर लगाने की मांग करने लगे हैं. ट्रांसफार्मर जलने के बाद मुहल्ले के सभी घरों में अंधेरा छा गया है. मंजर इमाम के नेतृत्व में प्रदर्शन करने वालों में मंजर इमाम, फैज अहमद,वसीम रजा,धुरल अंसारी, राजू मंसूर, निजामुद्दीन ,दानिश अली, प्रिंस, वारिस सहित अन्य उपभोक्ता शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें