Loading election data...

जुलूस में डीजे के साथ अश्लील गानों पर रोक

जिला दंडाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता व पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में शुक्रवार को महावीरी झंडा, श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं चेहलुम पर्व को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 9:58 PM

सीवान. जिला दंडाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता व पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में शुक्रवार को महावीरी झंडा, श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं चेहलुम पर्व को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक में केंद्रीय अखाड़ा समिति के साथ-साथ जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यों ने अपना पूर्ण सहयोग देने की बात कही. सदस्यों ने बारी-बारी से अपनी समस्याओं को भी जिला पदाधिकारी के समक्ष रखा. सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि बिजली के जर्जर तारों को बदलने एवं नीचे लटके हुए ढीले- ढाले तारों को कसवाने के संबंध में कार्यपालक अभियंता विद्युत को आवश्यक दिशा निर्देश दिया जा चुका है. सड़कों की साफ-सफाई एवं नालों से पानी निकासी की व्यवस्था नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी करवायेंगे. उत्पाद एवं पुलिस विभाग द्वारा शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन करते हुए विभिन्न चौक- चौराहों पर ब्रेथ एनालाइजर से चेकिंग लगातार करेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जुलूस के लाइसेंस धारी को अपने-अपने जुलूस पर नियंत्रण रखना होगा. कहा कि किसी भी तरह के मेला के लिए संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी से लाइसेंस लेना आवश्यक है. बताया कि सभी जुलूस के साथ पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल प्रतिनियुक्त किये जायेंगे. साथ ही साथ विभिन्न महत्वपूर्ण चौक-चौराहों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, पुलिस बल के साथ प्रतिनियुक्त किये जाएंगे. इस दौरान यातायात प्रबंधन हेतु की आवश्यक तैयारी की जा रही है. उन्होंने जुलूस में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध की बात पुनः दोहराते हुए बताया कि इस दौरान विवादास्पद संगीत एवं अश्लील संगीत पर भी पूर्ण रूप से रोक रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version