Loading election data...

कालेज भवन के निर्माण की प्रगति का लिया जायजा

मैरवा. प्रखंड के भोपतपुरा में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने शुक्रवार को रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंशु अंकित पहुंचे. निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेडिकल कालेज के बीएमएचसीएल कंसल्टेंसी से निर्माण कार्य के बारे में जानकारी लिया

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 9:32 PM

मैरवा. प्रखंड के भोपतपुरा में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने शुक्रवार को रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंशु अंकित पहुंचे. निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेडिकल कालेज के बीएमएचसीएल कंसल्टेंसी से निर्माण कार्य के बारे में जानकारी लिया .कंसल्टेंसी के स्टाफ ने बताया कि मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य 20 प्रतिशत हुआ है. जिसमे गर्ल्स हॉस्टल, ब्वॉयज हॉस्टल, मेस , नर्सिग की बिल्डिंग, प्रोफेसर आवास का अधिकांश कार्य हो गया है.ओपीडी, प्रशासनिक भवन , हॉस्पिटल, एकेडमिक बिल्डिंग सहित अन्य ब्लाक में कार्य शुरू हुआ है. 568 करोड़ 84 लाख की लागत से बनने वाले मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य तीन सालों से चल रहा है. लेकिन अभी तक मात्र 20 प्रतिशत ही कार्य पूरा हुआ है. मेडिकल कालेज के निर्माण कार्य मे हो रही देरी को लेकर सीवान के हसनपुरवा गांव के पुष्पलता श्रीवास्तव ने लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां शिकायत की थी.इसकी शिकायत सात मई को डीएम से भी की. इसके बाद लोक शिकायत में मामले आने के बाद जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को टीम गठित कर जांच का निर्देश दिया है. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंशु अंकित ने बताया कि मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य 20 प्रतिशत तक पूरा हुआ है. अन्य बिंदुओं पर जांच चल रही है. जांच पूरा होने पर जिला को रिपोर्ट भेज दिया जायेगा. उन्होंने यह भी बताया की बीएमएचसीएल कंसल्टेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि मेडिकल कालेज की भूमि पर जलजमाव होने से कार्य मे देरी हुई है.इसको देखते हुए कार्य पूर्ण करने के लिए एक साल की अवधि का विस्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version