काम पर लौटे हड़ताली एंबुलेंस कर्मी
सरकारी एंबुलेंस संचालन करने वाली कंपनी पीडीपीएल द्वारा एंबुलेंस कर्मियों के 4 महीने से मानदेय, पीएफ एवं ईएसआईसी का नहीं किए जाने के विरोध में 41 घंटे से चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार की शाम एक सप्ताह के अंदर भुगतान करने के आश्वासन पर समाप्त हो गई.
सीवान. सरकारी एंबुलेंस संचालन करने वाली कंपनी पीडीपीएल द्वारा एंबुलेंस कर्मियों के 4 महीने से मानदेय, पीएफ एवं ईएसआईसी का नहीं किए जाने के विरोध में 41 घंटे से चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार की शाम एक सप्ताह के अंदर भुगतान करने के आश्वासन पर समाप्त हो गई. हड़ताल के दूसरे दिन जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा सदर अस्पताल पहुंचे जहां एंबुलेंस कर्मी धरना पर बैठे थे.उन्होंने एंबुलेंस के कर्मचारियों की बात सुनी.उसके बाद एंबुलेंस कर्मचारियों के छह सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल के साथ सिविल सर्जन डॉक्टर श्रीनिवास प्रसाद से बात की. पीडीपीएल कंपनी के स्थानीय एसीओ शोहराब खान भी बातचीत में शामिल हुए.विधायक एवं प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों के सामने सिविल सर्जन ने पीडीपीएल कंपनी एवम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से एंबुलेंस कर्मियों की मांग से अवगत कराया. एंबुलेंस संचालन करने वाली कंपनी के अधिकारियों द्वारा एक सप्ताह के अंदर लंबित मानदेय, पीएफ एवं इएसआईसी का भुगतान करने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद सिविल सर्जन डॉक्टर श्रीनिवास प्रसाद ने धरना स्थल पर आकर सभी एंबुलेंस के कर्मियों को समझौते की बात बताई.स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह आश्वासन दिया गया की आगे जो नयी कंपनी आएगी उसमें सभी एंबुलेंस कर्मियों का समायोजन किया जायेगा.साथ ही पीडीपीएल कंपनी के अधिकारियों ने एक सप्ताह के अंदर पे स्लिप,एटेंडेस,पीएफ एवं ईएसआईसी की पर्ची उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है