16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानून-व्यवस्था की जानकारी लेने सड़क पर उतरे एसपी

सीवान. पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार सोमवार की देर रात्रि जिले की सड़कों पर घूम रहे थे. मकसद था कि जिले की सुरक्षा जिन पुलिसकर्मियों के हाथों में है वह क्या कर रही है. निरीक्षण के दौरान एसपी साहब को बेहतर पुलिसिंग दिखी.

संवाददाता ,सीवान. पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार सोमवार की देर रात्रि जिले की सड़कों पर घूम रहे थे. मकसद था कि जिले की सुरक्षा जिन पुलिसकर्मियों के हाथों में है वह क्या कर रही है. निरीक्षण के दौरान एसपी साहब को बेहतर पुलिसिंग दिखी.

सोमवार की रात लगभग 11 बजे पुलिस अधीक्षक रात्रि गश्ती, पैदल गश्ती और डायल-112 की गश्ती का जायजा लेने सड़कों पर निकले. उन्होंने आंदर, सिसवन, चैनपुर और महराजगंज थाना क्षेत्रों में भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने महाराजगंज थाना क्षेत्र में हुई महिला से लूटपाट मामले का भी थानाध्यक्ष उपेंद्र सिंह से जानकारी ली. जिसके बाद स्वयं बाइक जांच में जुटे. जहां उन्होंने अपने मौजूदगी में रात्रि में चलने वाले बाइक चालकों की जांच की और चालकों से मध्य रात्रि सड़कों पर चलने का कारण पूछा.

एसपी ने थानों का भी किया निरीक्षण

एसपी ने मंगलवार की रात्रि आंदर,सिसवन,चैनपुर और महराजगंज थाना का निरीक्षण भी किया. जहां उन्होंने ओडी ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी से बात की. जबकि हाजत में बंद अभियुक्त से बातचीत की. वहां देखा की हाजत में बंदी को ठंड से बचने के लिए मुकम्मल व्यवस्था है या नहीं. जिसके बाद उन्होंने कर्मियों की सतर्कता एवं सक्रियता की जांच की गई. एसपी के शहर से निकलते इसकी भनक शहर से सटे थानों को लग गयी थी. जिसके बाद हर थाने की पुलिस हरकत में आ गयी.

रात्रि गश्ती को प्रभावी बनाना मकसद: एसपी

पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने बताया कि ठंड को देखते हुए डायल-112 ,रात्रि गश्ती किस प्रकार काम कर रही हैं इसकी जांच की गई. क्योंकि जिले की निगहबानी हमारी पुलिस किस तरह से कर रही है इसका मुआयना करना बहुत जरूरी हैं. वही ठंड के दिनों में चोरी, छिनतई, राहजनी को रोकने के लिए रात्रि गश्ती को प्रभावी बनाना उनके सड़कों पर निकलने का मुख्य मकसद है.

रात में एसपी को थाने में देख पुलिस हैरान

सिसवन. एसपी अमितेश कुमार सोमवार की रात सिसवन और चैनपुर थाना पहुंचे. जहां तैनात पदाधिकारी और कर्मी एसपी को देख हैरान रह गये. मिली जानकारी के अनुसार एसपी ने निरीक्षण के दौरान अभिलेख, थाना दैनिकी, महिला हेल्प डेस्क समेत अन्य व्यवस्था की जांच की, थाना द्वारा विभिन्न चौक-चौराहों पर चलाया जा रहा रात्रि चेकिंग व गश्ती गाड़ी की चेकिंग की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें