मैरवा. प्रखंड के शहनाई मैरिज हॉल में रविवार को जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के एनडीए कार्यकर्ताओं को धन्यवाद व आभार समारोह आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय उपस्थित रहे. इस दौरान मंत्री मंगल पांडेय व नवनिर्वाचित सांसद विजय लक्ष्मी कुशवाहा ने संयुक्त रूप से उपस्थित एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र देकर के सम्मानित किये. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंगल पांडेय ने कहा कि सीवान में एनडीए ने 93 हजार मतों से जीत दर्ज किया है. उसका असली हकदार जीरादेई विधामसभा के 282 बूथों पर मौजूद कार्यकर्ता हैं. जिन्होंने लड़ाई लड़ के एक एक वोट गिरवाने का काम किया है. उन्होंने कहा की सीवान के एक एक कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए आंच आने नहीं देंगे. कार्यकर्ताओं का ही देन है कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बनी है. एनडीए की सरकार हमेशा बिहार तथा पूरे देश की विकास के लिए तत्पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरगामी सोच का ही दिन है कि सीवान में स्वास्थ्य, सड़क, तथा शिक्षा जगत में एक कदम विकास की ओर बढ़ रही है. सीवान के नवनिर्वाचित सांसद विजय लक्ष्मी कुशवाहा ने जीत का श्रेय सीवान के सभी कार्यकर्ताओं को दिया. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार एक एक कार्यकर्ता खून पसीना बहाकर चुनाव में डटे रहे उन्हें हम तहे दिल से आभार व्यक्त करते हूैं. धन्यवाद ज्ञापन भाजपा के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र मिश्रा व मंच संचालन पूर्व प्रमुख मोहन राजभर ने किया है. इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार पांडेय, जेडीयू जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह, लोजपा जिला अध्यक्ष महादेव पासवान, रालोसपा जिलाध्यक्ष रिजवान अहमद, अभिमन्यु गुप्ता, रामपुकार चौहान, प्रमुख विरेंद्र कुशवाहा, उमेश कुमार सिंह, नागमणि तिवारी, सुमंत बरनवाल, मनोज जायसवाल, आनंद शाही, ओमप्रकाश राम, राजकुमार ठाकुर, सौमिल उपाध्याय उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है