18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कचरों के बीच लोग मना रहे हैं दुर्गा पूजा

सीवान.शहर के लोग दुर्गा पूजा नगर परिषद की लापरवाही के कारण जलजमाव व कचरे के बीच मना रहें हैं. शहर के कई पूजा पंडालों के पास व कई मोहल्लों में जलजमाव की स्थिति है.व शहर के मुख्य मार्ग छपरा रोड सहित कई स्थानों पर नगर परिषद द्वारा नालों का कचरा सड़क पर निकाल कर नालों का निर्माण कराया जा रहा है.जिन नालों का निर्माण कार्य चल रहा है सभी का वर्क ऑर्डर पिछले वित्तीय वर्ष में ही मिला है.

संवाददाता,सीवान.शहर के लोग दुर्गा पूजा नगर परिषद की लापरवाही के कारण जलजमाव व कचरे के बीच मना रहें हैं. शहर के कई पूजा पंडालों के पास व कई मोहल्लों में जलजमाव की स्थिति है.व शहर के मुख्य मार्ग छपरा रोड सहित कई स्थानों पर नगर परिषद द्वारा नालों का कचरा सड़क पर निकाल कर नालों का निर्माण कराया जा रहा है.जिन नालों का निर्माण कार्य चल रहा है सभी का वर्क ऑर्डर पिछले वित्तीय वर्ष में ही मिला है. जलजमाव का एक कारण नालों का निर्माण कार्य भी है.नगर परिषद द्वारा विभागीय कार्य के तहत नालों का पानी महीनों से रोक कर कछुए की गति से नालों का निर्माण कराया जा रहा है.जहां एक तरफ लोग कचरों एवं गंदगी से परेशान हैं, वहीं दूसरी तरफ डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियों का महामारी का रूप लेने की आशंका लोगों को सता रही है. नालों की सफाई नहीं होने से कई मुहल्लों में हुआ जमाव बरसात के पहले नगर परिषद द्वारा लाखों रुपये खर्च कर नालों की सफाई करने की औपचारिकताएं पूरी की गई.शहर के लाल कोठी से दाहा नदी को जाने वाले मुख्य नालों सहित कई प्रमुख नालों की विधिवत सफाई नगर परिषद द्वारा नहीं कराई गई.नालों की समुचित सफाई नहीं कराए जाने के कारण बरसात होने के कारण कई मोहल्लों में जलजमाव होने से नारकीय स्थिति हो गई.शहर के मखदुम सराय,छपरा रोड,आदर्श नगर,नई बस्ती महादेवा सहित कई मोहल्लों में जलजमाव की स्थिति हो गई.मखदूम सराय एवम महावीरी पथ के कई घरों में पिछले एक सप्ताह से बरसात के बाद नालों का पानी प्रवेश कर गया है.नालों का पानी मोहल्लों में सड़क पर बहने के कारण जहा एक तरफ लोग जलजमाव से परेशान हैं वहीं दूसरी तरफ डेंगू जैसी संक्रामक बीमारियों की फैलने की आशंका लोगों को सता रही है. लोगों के विरोध के बाद शुरू हुई मुख्य नाले की सफाई मखदूम सराय एवम महावीरी पथ में बरसात बंद होने के बाद जब बरसात का पानी नहीं निकला तो लोगों ने इसकी शिकायत वार्ड पार्षद से की.उनके द्वारा बताया गया की लाल कोठी से दाहा नदी तक जाने वाला मुख्य नाला की सफाई नहीं होने से पानी की निकासी नहीं हो रही है.गुरुवार को जब मोहल्ले के लोग आक्रोशित हुए तो नगर परिषद द्वारा सफाई के लिए एक जेसीबी भेजा गया.सफाई के दौरान आनेवाली किसी परेशानी से निबटने के लिए कोई अधिकारी को नहीं भेजा गया.गुरुवार को जब नाला सफाई का कार्य शुरू हुआ तो पता चला की लाल कोठी के सामने एक व्यक्ति द्वारा भवन निर्माण के दौरान नाले पर ह्युम पाइप रखकर पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.वहीं बिजली कंपनी द्वारा बिजली का खंभा नाले की जगह पर लगा दिया गया है. इसके बाद जेसीबी से पाइप को हटाकर नाले की सफाई की गई.बिजली का खंभा होने के कारण गुरुवार को नाले की पूर्ण सफाई नहीं हो सकी.शहर के लगभग एक चौथाई भाग की जल निकासी इसी नाले से होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें