कैंसर मरीजों के लिए पैलिएटिव केयर यूनिट जल्द

होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर द्वारा जिले के महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल में कैंसर मरीजों की इलाज एवं देखभाल करने के लिए 10 बेड का पैलिएटिव केयर यूनिट बनाया जा रहा है.सदर अस्पताल के एनसीडी क्लीनिक में मरीजों का चयन कर महाराजगंज पैलिएटिव केयर यूनिट में भर्ती करने के लिए भेजा जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 8:05 PM

सीवान. होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर द्वारा जिले के महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल में कैंसर मरीजों की इलाज एवं देखभाल करने के लिए 10 बेड का पैलिएटिव केयर यूनिट बनाया जा रहा है.सदर अस्पताल के एनसीडी क्लीनिक में मरीजों का चयन कर महाराजगंज पैलिएटिव केयर यूनिट में भर्ती करने के लिए भेजा जायेगा. आमतौर पर कैंसर स्पेशलिस्ट का कैंसर को जड़ से ठीक करने या कंट्रोल करने के लिए फोकस केवल शरीर पर ही होता है और मानसिक परेशानियों को नजर अंदाज कर दिया जाता है.यह जानते हुए भी कि अब रोग को जड़ से ठीक करना संभव नही है.जब रोग फैल जाता है और जड़ से ठीक होना संभव नहीं होता, तो पैलिएटिव केयर ही एक विकल्प बचता है.पैलिएटिव केयर एक विशेष तरह की देखभाल है, जिसमें कैंसर का पता चलते ही इसे आरंभ कर देने से रोगियों की शारीरिक तकलीफों के साथ-साथ उनकी मानसिक समस्याओं से भी राहत मिलती है.स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल में पैलिएटिव केयर यूनिट के लिए दो कमरे उपलब्ध करा दिया गया है. .अस्पताल के डॉक्टर सादिक हुसैन एवं दो पैरामेडिकल स्टॉफ को प्रशिक्षण दिया जा चुका है.मरीजों के उपचार में उपयोग आने वाले बहुत से उपकरण महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल में पहुंच भी चुके है. पैलिएटिव केयर यूनिट से कैंसर मरीजों को मिलेगी राहत जब कैंसर लाइलाज हो जाता है तो अमूमन ऐसे मरीजों को डॉक्टर घर भेज देते हैं.वहीं लाचार घरवाले भी दर्द से तड़पते मरीज के आखिरी सांसें गिनने का इंतजार करते रहते हैं.ऐसे ही मरीजों और उनके घरवालों के दर्द पर मरहम लगाने के लिए होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र द्वारा पैलिएटिव केयर यूनिट खोली जा रही है. यहां कैंसर के आखिरी स्टेज से जूझ रहे मरीजों को दर्द कम करने की दवा देने के साथ उनकी पूरी देखभाल की जाएगी. इसके साथ मरीजों के घरवालों को उनकी देखभाल की ट्रेनिंग भी दी जायेगी.पैलियेटिव केयर यूनिट में मरीजों को उनकी तकलीफों के अनुसार उनका इलाज किया जाएगा.वहीं, कैंसर के इलाज के लिए आमतौर पर दी जाने वाली कीमोथेरेपी, रेडियोथेरेपी समेत अन्य थेरेपी की भी सुविधा रहेगी. क्या कहते है सिविल सर्जन होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र द्वारा महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल में कैंसर मरीजों के लिए पैलिएटिव केयर यूनिट खोला जा रहा है.जिंदगी के अंतिम समय में कैंसर मरीजों के लिए यह काफी मददगार साबित होगा. डॉक्टर श्रीनिवास प्रसाद,सिविल सर्जन,सीवान क्या कहते है उपाधीक्षक पैलिएटिव केयर यूनिट के लिए होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र को वार्ड के लिए दो कमरे उपलब्ध करा दिए गए हैं.कुछ उपकरण आ भी गया है.अस्पताल के डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टॉफ को प्रशिक्षित किया गया है. डॉक्टर एस एस प्रसाद,उपाधीक्षक, महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version