24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल 17 सौ परिवारों को आवास योजना की राशि

सीवान. जिले के सभी 19 प्रखंडों के 1700 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की पहली किस्त मंगलवार को प्रदान की जायेगी. राशि वितरण को लेकर जिला से प्रखंड व पंचायत स्तर तक कार्यक्रम आयोजित होंगे.

संवाददाता, सीवान. जिले के सभी 19 प्रखंडों के 1700 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की पहली किस्त मंगलवार को प्रदान की जायेगी. राशि वितरण को लेकर जिला से प्रखंड व पंचायत स्तर तक कार्यक्रम आयोजित होंगे. जिन लाभुकों का घर बन गया है. उनके बीच चाभी का वितरण अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जायेगा. इधर आवास योजना के कार्य निपटारा करने को लेकर रविवार को भी कार्यालय खुले रहे. राशि वितरण प्रक्रिया की शुभाआत ऑनलाइन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. उनके द्वारा एक क्लिक पर ही सभी लाभुकों के खातों में एक साथ राशि चली जायेगी. डीडीसी मुकेश कुमार ने बताया कि तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है. सभी लाभुकों के खाते में राशि भेजी जायेगी और लाभुक अपना आवास बना सकेंगे. साथ ही उसी दिन योजना की प्रतीक्षा सूची से छूटे हुए परिवारों के सर्वेक्षण हेतु आवास प्लस 2024 एप्लिकेशन भी आरंभ किया जायेगा. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पंचायत स्तर पर मिशन गृह प्रवेश के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लक्ष्य के विरूद्ध स्वीकृति प्राप्त लाभुकों को स्वीकृति पत्र का वितरण किया जायेगा. वित्तीय वर्ष 2023-24 व 2024-25 में आवास पूर्ण करने वाले लाभुकों को प्रतीकात्मक चाभी का भी वितरण किया जायेगा. केंद्र द्वारा 1938 परिवार को आवास बनाने का लक्ष्य नया दिया गया है. ग्रामीण विकास विभाग ने इस बार निर्धारित समय-सीमा के अंदर योजनाओं को पूर्ण कराने का निर्देश दिया है. आवास सहायकों को आवास योजना की लगातार मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया है. जिसका प्रत्येक दिन अद्यतन रिपोर्ट भी संबंधित पदाधिकारी को उपलब्ध करायेंगे. मिशन 100 दिन के तहत प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध शत-प्रतिशत योजनाओं पर कार्य पूरा कराने का निर्देश जारी किया गया है. प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1938 भौतिक लक्ष्य प्राप्त हुआ है. उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में करीब 1938 योजना की स्वीकृति मिली है. प्रखंडवार लक्ष्य आवंटन किया गया है. मिशन 100 दिन के तहत लक्ष्य के विरूद्ध शत प्रतिशत योजना को पूर्ण कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें