कल से 37 क्रय समितियां करेंगी धान की खरीद

,सीवान.जिले में किसानों से सरकारी दर पर धान की खरीद शुक्रवार से शुरू हो जायेगी.धान खरीदने के लिये 37 केंद्रों को अनुमति टास्क फोर्स की बैठक में मिली है़ अभी चयनित समितियों को एक-एक लॉट धान खरीदने के लिये सीसी की राशि मिलने जा रही है. सभी चयनित समितियों को लक्ष्य के अनुसार ही धान की खरीद पूरी करने का निर्देंश दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 8:46 PM
an image

संवाददाता,सीवान.जिले में किसानों से सरकारी दर पर धान की खरीद शुक्रवार से शुरू हो जायेगी.धान खरीदने के लिये 37 केंद्रों को अनुमति टास्क फोर्स की बैठक में मिली है़ अभी चयनित समितियों को एक-एक लॉट धान खरीदने के लिये सीसी की राशि मिलने जा रही है. सभी चयनित समितियों को लक्ष्य के अनुसार ही धान की खरीद पूरी करने का निर्देंश दिया गया है. केंद्र खोलने के लिये सभी पैक्स के तरफ से भी तैयारियां अंतिम चरण में है. किसानों से खरीद किये गये धान की कुटाई के लिये राइस मिल भी तैयारी में जुटे है.रजिस्ट्रेशन कराने वाले राइस मिलों की जांच भी चल रही है़ इसके बाद उन्हें संबंधित पैक्स से जोड़ने की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. किसानों से धान खरीद के दौरान क्रय केंद्रों पर प्राथमिक उपचार किट सहित अन्य सामाग्री उपलब्ध रहेगी ताकि आवश्यकता पड़ने पर उसका उपयोग किया जा सकें. खरीद प्रारंभ होने के पूर्व समितियों के क्रय केंद्रों पर पेयजल, शौचालय,पर्याप्त रौशनी, गुणवता जांच, सहायता केंद्र, प्राथमिक उपचार किट आदि की उपलब्धता के संबंध में डीसीओ को निर्देश डीएम ने दिया है. इधर डीसीओ को पैक्स राइस मिल को रजिस्ट्रेशन कराने को लेकर भी निर्देंश मिला है़ सभी चयनित समितियों में किसानों का आधार सत्यापन के लिये बायोमेट्रिक स्कैनर लगाने का भी बात कहीं गयी है. डीएम ने कहा है कि चयनित समितियों में भंडारण की व्यवस्था, नमी मापक यंत्र,माप-तौल यंत्र का नवीकरण, ससमय पूरा करने को कहा गया है.धान व चावल के परिवहन के लिये वाहनों में जीपीएस लगाया जायेगा़ पूर्व के वर्ष में 38 जीपीएम लगाया गया था़ इस बार पैक्स से राइस मिल तक जीपीएस युक्त वाहन से ही धान मिलिंग के लिये जायेगा़ चावल तैयार होने के बाद उसे एसएफसी तक पहुंचाने के लिये जीपीएस युक्त वाहन का प्रयोग होना है.जीपीएस युक्त वाहन की व्यवस्था पैक्स को अपने खर्च पर करना है. किसानों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक किसान क्रय केंद्रों तक पहुंचकर धान की बिक्री कर सकेे.बताते चले कि सरकार के निर्देंश के अनुसार धान की खरीदारी के बाद किसानों के बैंक खाते में सीधे समर्थन मूल्य के अनुसार राशि का भुगतान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version