कलस्टर बनाकर करें खेती: डीएम

मंगलवार को कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण के तत्वावधान में उद्यान सह कृषि यांत्रिकरण प्रदर्शनी सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आंबेडकर भवन में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम व उपविकास आयुक्त मुकेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने कहा कि केला की खेती कर रहे किसान वैल्यू एडिशनल कर अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकते है

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 9:44 PM
an image

सीवान. मंगलवार को कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण के तत्वावधान में उद्यान सह कृषि यांत्रिकरण प्रदर्शनी सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आंबेडकर भवन में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम व उपविकास आयुक्त मुकेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने कहा कि केला की खेती कर रहे किसान वैल्यू एडिशनल कर अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकते है. इसके लिए सहायक निदेशक उद्यान से आवश्यक सहयोग लें. साथ ही सभी प्रखंडों में किसानों का ग्रुप बना कर खेती करने की बात कही. हायक निदेशक उद्यान द्वारा उद्यान विभाग की योजनाओं की चर्चा करते हुये बताया कि जिले में क्लस्टर बना कर लकड़ी नबीगंज प्रखंड में आंवले की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसके अतिरिक्त केला, पपीता, अमरूद, औषधीय पौधों की खेती तथा मशरूम उत्पादन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. जिला पदाधिकारी ने कृषि विभाग में चलने वाली सभी योजनाओं को किसानों तक पारदर्शी तरीके से पहुंचाने पर बल दिया गया. डीएम ने प्रदर्शनी में खरीदी गयी ट्रैक्टर की चाभी किसान को सौंपा. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सीवान सदर आलेख शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मंच संचालन क़ृषि समन्वयक मनोरंजन कुमार ने किया. कार्यक्रम में सभी प्रखंड उद्यान पदाधिकारी, सभी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक एवं लगभग 300 प्रगतिशील किसान शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version