Loading election data...

कंटेनर से 20 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब बरामद

पुलिस को शराब बरामदगी मामले में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने एक कंटेनर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है. शराब कंटेनर के भीतर भूसा के अंदर छुपाकर रखा गया था. शराब बरामदगी की यह कार्रवाई पुलिस ने बुधवार की अहले सुबह धरनी छापर चेक पोस्ट से की. कंटेनर चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. बरामद शराब की कीमत तकरीबन 20 लाख रूपये आंकी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 9:11 PM

संवाददाता, मैरवा. पुलिस को शराब बरामदगी मामले में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने एक कंटेनर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है. शराब कंटेनर के भीतर भूसा के अंदर छुपाकर रखा गया था. शराब बरामदगी की यह कार्रवाई पुलिस ने बुधवार की अहले सुबह धरनी छापर चेक पोस्ट से की. कंटेनर चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. बरामद शराब की कीमत तकरीबन 20 लाख रूपये आंकी गयी है. चेकपोस्ट पर कंटेनर का जांच किया तो पाया कि बोरा में रखे भूसा के अंदर शराब की कार्टन को छुपाया गया है. पुलिस ने हरियाणा निर्मितअंग्रेजी शराब का 318 कार्टन को बरामद किया है. 2833 लीटर शराब जिसका बाजार वैल्यू 20 लाख रुपये आंकी गयी है.थाना प्रभारी प्रमोद साह ने बताया कि वाहन जांच के दौरान यूपी से आ रही एक कंटेनर गाड़ी को जांच करने के लिए साइड में खड़ा करने के लिए बोला गया. चालक कंटेनर को खड़ा करने के दौरान फरार हो गया. जहां पुलिस जवानों ने उसका पीछा किया, मगर वह नहीं पकड़ाया. पुलिस ने कंटेनर की जांच किया तो भूसा के अंदर शराब की कार्टन को छुपाया गया था. पुलिस जांच में जुटी हुई है. थाना प्रभारी ने तैनात जवानों को यूपी से आने वाली एक एक वाहनों को विधिवत जांच करने का निर्देश दिया है. उत्पात विभाग की पुलिस शराब पकड़ने में रही असफल मैरवा के धरनी छापर चेक पोस्ट सहित सीमावर्ती इलाकों में उत्पात विभाग की पुलिस भी वाहन जांच करती है. लेकिन आज तक शराब की बड़ी खेप को पकड़ने में असफल रही है. उत्पात विभाग की टीम को शराब पकड़ने के लिए ट्रेंनिग सहित कई यंत्र भी दिए गये है. उन्हें बड़े बड़े वाहनों को जांच करने के लिए स्कैनर मशीन दिया गया है. लेकिन टीम हमेशा फ्लॉप रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version