भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के जुआफर में बुधवार की सुबह करेंट लगने से एक महिला की मौत हो गई. मृतका सुभाष कुमार यादव की पत्नी 30 वर्षीय बबिता देवी है. करेंट लगने पर उसे तत्काल इलाज के लिए सीवान ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. उसकी मौत की खबर मिलते हीं कोहराम मच गया. शव के घर आते हीं दरवाजे पर लोगों की भीड़ लग गई. परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. आसपास के लोग उसके पति सुभाष यादव, दस वर्षीय पुत्र अमन कुमार एवं अन्य परिजनों को संभालने, सांत्वना देने व ढांढस बंधाने में जुटे थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार की सुबह रेलिंग पर कपड़ा पसारने के दौरान बबिता देवी की ननद शुभावती देवी करेंट की चपेट में आ गई थी. यह देख वह बचाने के लिए दौड़ते हुए गयी. उसने शुभवंती को तो बचा लिया, पर वह स्वयं करेंट लगने से अचेत हो गई. दोनों को इलाज के लिए महाराजगंज में एक डॉक्टर के पास ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने बबिता देवी की गंभीर हालत देखते हुए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सीवान सदर अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसकी ननद शुभावती देवी का इलाज चल रहा है. इसकी सूचना मिलने पर जिला पार्षद सुशील कुमार डब्लू, बीडीसी हरिकिशोर चौधरी, लालबाबू साह, पप्पू कुशवाहा, सुरेश प्रसाद, रितिक कुमार, शेखर कुशवाहा, रामजी पंडित, उमेश पंडित, विनय कुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने परिजनों को सांत्वना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है