14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करेंट लगने से किसान की गयी जान

स्थानीय थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में अर्थिंग के तार में करेंट आने से एक युवक की झुलस कर मौत हो गई. वहीं बचाने गया एक युवक भी झुलस कर घायल हो गया.

नौतन. स्थानीय थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में अर्थिंग के तार में करेंट आने से एक युवक की झुलस कर मौत हो गई. वहीं बचाने गया एक युवक भी झुलस कर घायल हो गया. जितेंद्र सिंह कुशवाहा (उम्र 45 वर्ष) शुक्रवार की शाम लगभग सात बजे आसपास अपने खेत में मिर्ची तोड़ने गए, इस समय खेत में मौजूद बिजली के खंभे के बगल में लगे अर्थिंग के तार के संपर्क में आ गए. जिसमें करेंट आ रहा था. करेंट की चपेट में आते ही वह झुलसने लगे. वहीं थोड़ी दूर पर अपने खेत में काम कर रहे ओमप्रकाश कुशवाहा ने उन्हें देखा तो बचाने के लिए पहुंचे.इससे पहले कि वह कुछ कर पाते जितेंद्र सिंह कुशवाहा बेहोश होकर गिर पड़े. उन्हें बचाने के क्रम में पहुंचे ओमप्रकाश कुशवाहा भी झुलस कर घायल होगए. आसपास के लोगों द्वारा दोनों को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां जितेंद्र सिंह कुशवाहा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. ओमप्रकाश कुशवाहा का इलाज हुआ. आसपास के लोगों ने जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा एवं स्थानीय पुलिस को सूचना दिया. सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. विधायक अमरजीत कुशवाहा ने मृत युवक के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए प्रशासन से हर संभव सहायता करने की मांग की. देर रात तक पोस्टमार्टम होने के बाद भोर में शव को परिजनों को पुलिस ने सौंप दिया. शनिवार को सुबह में परिजनों द्वारा शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. मृत जितेंद्र कुशवाहा अपने पीछे मां चंद्रावती कुंवर, पत्नी मुन्नी देवी तथा दो पुत्री व एक पुत्र को छोड़ गए हैं. इस घटना को लेकर गांव में मातम पसरा हुआ है. इस संबंध में नौतन पुलिस का कहना है कि मृत के परिजन द्वारा अभी आवेदन नहीं मिला है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें