12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करेंट लगने से मिठाई दुकानदार की मौत

महाराजगंज थाना क्षेत्र के हहवां बाजार के एक मिठाई दुकानदार की मौत करेंट लगने से हो गयी. बताया जाता है कि हहवां गांव निवासी लालबाबू लाल के 38 वर्षीय पुत्र विजय लाल बुधवार कि सुबह अपने मिठाई दुकान की साफ -सफाई कर रहे थे.पंखे के तार पहले से कटा था.विजय दुकान की सफाई करते करते पंखा के पास गए और तार के चपेट में आ गए. जिसके बाद वह गंभीररूप से घायल हो गए.दुकान में मौजूद ग्राहक अभी कुछ समझ पाते की तब तक विजय की मौत हो गई.इधर जैसे ही मौत की सूचना परिजनों को लगी वे लोग घटनास्थल पर पहुंच दहाड़ मार कर रोने लगे.जिसके बाद इसकी सूचना किसी ने स्थानीय थाना को दिया और पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया .

संवाददाता ,महाराजगंज: महाराजगंज थाना क्षेत्र के हहवां बाजार के एक मिठाई दुकानदार की मौत करेंट लगने से हो गयी. बताया जाता है कि हहवां गांव निवासी लालबाबू लाल के 38 वर्षीय पुत्र विजय लाल बुधवार कि सुबह अपने मिठाई दुकान की साफ -सफाई कर रहे थे.पंखे के तार पहले से कटा था.विजय दुकान की सफाई करते करते पंखा के पास गए और तार के चपेट में आ गए. जिसके बाद वह गंभीररूप से घायल हो गए.दुकान में मौजूद ग्राहक अभी कुछ समझ पाते की तब तक विजय की मौत हो गई.इधर जैसे ही मौत की सूचना परिजनों को लगी वे लोग घटनास्थल पर पहुंच दहाड़ मार कर रोने लगे.जिसके बाद इसकी सूचना किसी ने स्थानीय थाना को दिया और पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया बुधवार की दोपहर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौप दिया.इधर जैसे ही शव उनके पैतृक गांव हहवां परिवार में कोहराम मच गया. मृतक के है दो पुत्र तीन पुत्रियां मृतक विजय लाल के दो पुत्र भोला , इन्र्दजीत और तीन पुत्रियां पार्वती,खुशी कुमारी,रौशनी कुमारी हैं.इधर पच वर्ष की सबसे छोटी पुत्री रौशनी बार बार अपने पिता के पास जाकर उनको उठा रही थी.उस मासूम को क्या पता की जिसे मैं उठा रही हूं वे आज इस इस दुनियां को छोड़ कर चल पड़े हैं. मंगलवार को मुखिया की हुई थी मौत सीवान: हसनपुरा थाना क्षेत्र के पकड़ी पंचायत के मुखिया सह मंद्रापाली गांव निवासी प्रभुनाथ यादव की मंगलवार की अपराह्न दो बजे बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई थी. मुखिया मंगलवार की सुबह से घर के अहाते में ट्रेक्टर से मिट्टी डलवा रहे थे. केस (02 ) हुसैनगंज थाना क्षेत्र के खरसंडा में सोमवार की सुबह विश्वनाथ भगत स्नान कर किसी विद्युतीय तार के आस पास गीला कपड़े डालने गया था.जहां वह तार में पूर्व से प्रवाहित होने वाले करेंट के चपेट में आने से घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था. केस (3) जामो थाना क्षेत्र के बीराटोला गांव में 8 जून को करेंट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई थी. मजदूर योगापुरकोठी निवासी रमैया मांझी का पुत्र सुजीत कुमार था. बताया जा रहा है. बीराटोला गांव में शौचालय टंकी की खुदाई चल रही थी.खुदाई के बाद मजदूर गड्ढे से सीढ़ी निकाल रहा था. तब तक सीढ़ी ऊपर से प्रवाहित हाई टेंशन तार के चपेट में आ गया था. जिसके बाद सुजीत गंभीर रूप से झुलस गया और सदर अस्पताल लाने के दौरान उसकी मौत हो गई थी. केस (4) गूठनी थाना क्षेत्र के बकुलारी गांव में 22 जून की सुबह बिजली के खंभे पर काम करने दौरान करोंट लगने से युवक की मौत हो गई थी. मृतक सोहगरा घाट जितेंद्र मद्धेशिया बकुलारी गांव में पुलिया के समीप बिजली के खंभे पर काम कर रहा था. उसी दौरान करंट लगने से उसकी मौत हो गई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें