करेंट लगने से युवक की मौत
भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के कोइरीगांवा गांव में मंगलवार को करेंट लगने से अजय साह की मौत हो गयी. घटना उस समय घटी जब वह गांव के परमानंद सिंह के खेत में केला खरीदने के लिए उसकी फसल देखने गया था. तभी वह फसल को जंगली जानवरों से बचाने के लिए घेरने के लिए लगाए गये तार में प्रवाहित बिजली के चार की चपेट में आने से घटनास्थल पर हीं मौत हो गई.
संवाददाता,भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के कोइरीगांवा गांव में मंगलवार को करेंट लगने से अजय साह की मौत हो गयी. घटना उस समय घटी जब वह गांव के परमानंद सिंह के खेत में केला खरीदने के लिए उसकी फसल देखने गया था. तभी वह फसल को जंगली जानवरों से बचाने के लिए घेरने के लिए लगाए गये तार में प्रवाहित बिजली के चार की चपेट में आने से घटनास्थल पर हीं मौत हो गई. इसकी खबर लगते हीं घरवाले व ग्रामीण की घटनास्थल पर भीड़ लग गई. मृतक की पत्नी नेहा देवी, मां उर्मिला देवी, भाभी रिंकू देवी व अन्य परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया.परिजन शव से लिपटकर रोते देख लोगों की आंखें नम हो जा रहीं थीं. वहीं परिजनों ने गहरी साजिश के तहत उसकी हत्या करने का आरोप लगाया. घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष रमाशंकर साह, एसआइ अनिरुद्ध कुमार, अवधेश सिंह घटनास्थल पहुंच रोते बिलखते परिजनों को सांत्वना दी और घटना के बारे में जानकारी ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक खेती व मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था. वह चार भाइयों में तीसरा था. उसके अन्य तीन भाई जयप्रकाश साह, ओमप्रकाश साह व विजय साह भी घर पर रह कर खेती करते हैं. उसे दो छोटे छोटे बच्चे हैं. बेटा अंशु महज छह साल का तथा बेटी आशु चार साल की बताई जाती है.तथा तीसरा बच्चा मां के गर्भ में है.मौके पर मुखिया प्रतिनिधि दिनेश कुशवाहा, पूर्व मुखिया राजेन्द्र सिंह, प्रसेनजीत श्रीवास्तव, मोख्तार मांझी व ग्रामीणों ने पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है