कटाव से पुल के नीचे की मिट्टी खिसकी

बड़हरिया. प्रखंड की माधोपुर पंचायत के माधोपुर गांव से रसूलपुर व माधोपुर पश्चिम टोला को जोड़ने वाले सड़क पर बने पुल के नीचे की मिट्टी पानी के बहाव में बह चुकी है. पुल किसी बड़े हादसे को दावत दे सकता है. इस पुल के जानलेवा होने से रसूलपुर, माधोपुर, माधोपुर पश्चिम टोला व पवरियां टोला के लोग डरे-सहमे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 9:30 PM

संवाददाता ,बड़हरिया. प्रखंड की माधोपुर पंचायत के माधोपुर गांव से रसूलपुर व माधोपुर पश्चिम टोला को जोड़ने वाले सड़क पर बने पुल के नीचे की मिट्टी पानी के बहाव में बह चुकी है. पुल किसी बड़े हादसे को दावत दे सकता है. इस पुल के जानलेवा होने से रसूलपुर, माधोपुर, माधोपुर पश्चिम टोला व पवरियां टोला के लोग डरे-सहमे हैं. विदित हो कि माधोपुर से रसूलपुर को जोड़ने वाली इस सड़क में मंदिर से ठीक 10 कदम पहले स्थित सड़क पुल के नीचे की मिट्टी व ईंटें खिसक चुकी हैं व पुल लटक गया है. चारपहिया या बड़े वाहनों का आवागमन बंद है.इससे केवल पैदल व दुपहिया ही गुजर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि पुल के नीचे किनारे में मिट्टी बैठने से ईंटें उखड़ कर अलग हो गयी हैं. इससे पुल के साइड मे नीचे बड़े गड्ढे बन गये हैं. पुल के नीचे की मिट्टी व ईंटों के खिसकने से पुल नीचे से खोखला हो गया है पूर्व मुखिया मिर्जा अली अख्तर,पूर्व मुखिया इमाम इरतिजा, विनोद पांडेय,जंगली साह,दुर्गा साह, पंकज कुमार पांडेय, साकेत तिवारी सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि इस पुल से रसूलपुर, फाजिल टोला, माधोपुर, माधोपुर पश्चिम टोला, पवरियां टोला, शाहपुर,नासिर छपरा,ज्ञानीमोड़ सहित अनेक गांवों के लोगों का आना जाना रहता है.माधोपुर से माधोपुर मठियां को जोड़ने वाले पीसीसी रोड के नीचे की मिट्टी खिसक गयी है. जिससे आवागमन में खतरा बढ़ गया है.ग्रामीणों ने इस सड़क को बांस-बल्ले से घेर दिया है .केवल ऊपरी ढांचा ही दिखाई दे रहा है. सामाजिक कार्यकर्ता अलीम अहमद वसीम, डॉ मिर्जा सरफराज,मो भुट्टू, रामायण साह आदि ने प्रशासन से पुल व सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version