कौमी एकता के लिए याद किये जायेंगे मजहरूल हक
प्रखंड के फरीदपुर रमना में स्वतंत्रता सेनानी मौलाना मजहरुल हक कीरविवार को 158वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. सुबह से ही जयंती समारोह को लेकर आशियाना परिसर में स्कूली बच्चों व स्थानीय ग्रामीणों समेत अधिकारियों व स्थानीय नेताओं का जमघट लगा हुआ था.
संवाददाता हुसैनगंज. प्रखंड के फरीदपुर रमना में स्वतंत्रता सेनानी मौलाना मजहरुल हक कीरविवार को 158वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. सुबह से ही जयंती समारोह को लेकर आशियाना परिसर में स्कूली बच्चों व स्थानीय ग्रामीणों समेत अधिकारियों व स्थानीय नेताओं का जमघट लगा हुआ था. समारोह के मुख्य अतिथि सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी सहित जिला प्रशासन की तरफ से प्रभारी जिला पदाधिकारी सह एडीएम उपेंद्र प्रसाद सिंह, डीडीसी मुकेश कुमार सहित अन्य द्वारा मौलाना के मजार पर चादरपोशी की गयी. अतिथियों का मंच पर बीडीओ राहुल कुमार ने बुके देकर मुख्य अतिथि समेत अन्य का स्वागत किया. आगंतुकों ने कहा कि मौलाना मजहरूल को राष्ट्र के प्रति समर्पण एवं कौमी एकता के लिए हमेशा याद किया जायेगा. सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता आंदोलन में मौलाना मजहरूल हक ने सराहनीय कार्य किया. इसके लिए उन्होंने अपनी जमीन दान की. जिसपर सदाकत आश्रम का निर्माण हुआ है. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. मंच संचालन प्रो. इसरार अहमद ने किया. कार्यक्रम के दौरान डीसीएलआर शादाब खान, डीएसओ सीमा कुमारी, डीपीआरओ कन्हैया कुमार, जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी उपेंद्र यादव, प्रशिक्षु आईएएस नेहा कुमारी, जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा, पूर्व विधायक अमरनाथ यादव, जदयू जिला अध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विधूशेखर पांडेय, इंतखाब अहमद, पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष मुजफ्फर इमाम व पूर्व प्रमुख बाबूदीन आजाद समेत अन्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है