काउंसेलिंग में डाउटफुल अभ्यर्थियों को मिला मौका

माध्यमिक शिक्षा के उपनिदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र जारी करके स्थानीय निकाय शिक्षक सक्षमता परीक्षा 2024 (प्रथम) के सफल अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र के सत्यापन हेतु दिशा निर्देश जारी किया है.मालूम हो कि स्थानीय निकाय शिक्षकों को विभागीय स्तर पर सक्षमता परीक्षा आयोजन के पश्चात विशिष्ट शिक्षक का दर्जा प्रदान किया जाना है जो कि सरकारी शिक्षक होंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 9:40 PM

सीवान. माध्यमिक शिक्षा के उपनिदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र जारी करके स्थानीय निकाय शिक्षक सक्षमता परीक्षा 2024 (प्रथम) के सफल अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र के सत्यापन हेतु दिशा निर्देश जारी किया है. मालूम हो कि स्थानीय निकाय शिक्षकों को विभागीय स्तर पर सक्षमता परीक्षा आयोजन के पश्चात विशिष्ट शिक्षक का दर्जा प्रदान किया जाना है जो कि सरकारी शिक्षक होंगे. जिले में भी लगभग नौ हजार की संख्या में नियोजित शिक्षकों ने परीक्षा दी और उसके बाद उनकी काउंसेलिंग संपन्न कराई गई लेकिन काउंसेलिंग के समय कतिपय कारणों से उनके सभी प्रमाणपत्रों का सत्यापन नहीं हो सका. माध्यमिक शिक्षा के निदेशक ने ऐसे अभ्यर्थियों के बारे में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किया है. जारी दिशा निर्देश के मुताबिक काउंसेलिंग के दौरान वैसे शिक्षक अभ्यर्थी जिनका बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन हुआ है लेकिन नाम में अंतर, जन्म तिथि में अंतर, आधार संख्या की गलत प्रविष्टि इत्यादि कारणों से उनके आधार का सत्यापन नहीं हो पाया है वैसे अभ्यर्थी 4 नवंबर तक अपने नाम, जन्मतिथि, लिंग, आधार संख्या एवं मोबाइल नंबर में परिवर्तन हेतु अपने पदस्थापन वाले जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन दे सकते हैं. इसके बाद विभागीय स्तर पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. इस प्रक्रिया के संपन्न होने के उपरांत संबंधित शिक्षक अभ्यर्थी का बायोमेट्रिक सत्यापन भी कराया जाएगा. इसके बाद वैसे शिक्षक अभ्यर्थी जिनका आधार वेरिफिकेशन हुआ और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन भी हुआ लेकिन उनके एक या एक से अधिक प्रमाण पत्र कतिपय कारणों से संदिग्ध पाए गए वैसे शिक्षक अभ्यर्थी अपना सही प्रमाण पत्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के वेबसाइट पर अपलोड कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें 9 नवंबर तक का समय प्रदान किया गया है. वैसे शिक्षक अभ्यर्थी जिनका एक या एक से अधिक प्रमाण पत्र कतिपय कारणों से संदिग्ध हो गया है वह अपने लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के वेबसाइट पर नौ नवंबर तक सही प्रमाण पत्र अपलोड कर सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version