22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय टीम ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण

सीवान.राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) के तहत सदर अस्पताल का भारत सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणाली संसाधन केंद्र की दो सदस्यीय केंद्रीय रैपिड असेसमेंट टीम द्वारा मरीजों को मिल रही चिकित्सकीय सहायता का निरीक्षण किया गया. टीम शनिवार को भी सदर अस्पताल का मूल्यांकन करेगी.

संवाददाता, सीवान.राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) के तहत सदर अस्पताल का भारत सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणाली संसाधन केंद्र की दो सदस्यीय केंद्रीय रैपिड असेसमेंट टीम द्वारा मरीजों को मिल रही चिकित्सकीय सहायता का निरीक्षण किया गया. टीम शनिवार को भी सदर अस्पताल का मूल्यांकन करेगी. टीम में एक्सटर्नल असेसर के रूप में डॉक्टर मुकेश कुमार और इंटरनल असेसर के रूप में डॉक्टर प्रदीप कुमार शामिल थे. केंद्रीय टीम द्वारा अस्पताल के जनरल क्लिनिक, ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, लेबर रूम, प्रसव वार्ड, एसएनसीयू वार्ड, ब्लड बैंक, लैबोरेटरी वार्ड, फार्मेसी, पोषण पुनर्वास केन्द्र (एनआरसी) और परिवार नियोजन परामर्श केंद्र आदि का निरीक्षण किया गया.राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) एक प्रोग्राम है जिसके तहत सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का मूल्यांकन किया जाता है. इस मूल्यांकन के आधार पर, अस्पतालों को एनक्यूएएस प्रमाणपत्र दिया जाता है. अस्पताल में मरीजों को मिल रही सुविधाओं के मूल्यांकन के लिए एनक्यूएएस का एक मानक निश्चित किया गया है. उसके अनुसार सभी विभागों में उन मानकों के अनुसार मरीजों को मेडिकल सहायता प्रदान करने पर सरकार द्वारा संबंधित अस्पताल को एनक्यूएएस प्रमाणीकरण किया जाता है. सरकार का लक्ष्य वर्ष 2025 तक देश के 25 प्रतिशत अस्पताल को एनक्यूएएस प्रमाणीकरण के अधिन करना है. जिससे कि संबंधित अस्पताल में मरीजों को आसानी से सभी मूलभूत सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो.इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉक्टर श्रीनिवास प्रसाद,अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार सिंह,डीआईओ डॉक्टर अरविंद कुमार,जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉक्टर ओमप्रकाश लाल,डॉक्टर जितेंद्र सिंह,डॉक्टर उमेश कुमार,अस्पताल प्रबंधक कमलजीत कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें