खलासी की मौत से नाराज ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

थाना क्षेत्र के तेतहली गांव के युवक के बस से गिरकर मौत होने से नाराज ग्रामीणों ने रविवार को बड़हरिया-बरौली रोड को तेतहली नहर पुल को जाम कर दिया. जनप्रतिनिधियों व पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया .

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 9:35 PM

संवाददाता,बड़हरिया. थाना क्षेत्र के तेतहली गांव के युवक के बस से गिरकर मौत होने से नाराज ग्रामीणों ने रविवार को बड़हरिया-बरौली रोड को तेतहली नहर पुल को जाम कर दिया. जनप्रतिनिधियों व पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया दिया. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के तेतहली गांव के किसनाथ साह का पुत्र सुरेश साह(35) सीवान से पटना चलने वाली एक बस पर खलासी का काम करता था. शनिवार को वह सारण जिला के सोनपुर के आसपास बस से गिरकर घायल हो गया. बस मालिक ने शनिवार की रात में उसे किसी दूसरी बस पर लादकर पहुंचा दिया व उसकी पत्नी को यह कहते हुए हैंड ओवर कर दिया कि उसकी तबीयत खराब है.लेकिन वह पहले ही मर चुका था. रविवार की सुबह ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर बड़हरिया-बरौली मेन रोड में तेतहली नहर पुल को करीब पौन घंटे तक टायर जलाकर व पेड़ गिराकर जाम कर दिया. मुखिया पति हरजीत मांझी,जिला पार्षद पति सेराज अहमद सोनू, बैरिस्टर सिंह,रुदल सिंह, हीरालाल साह के साथ पीएसआइ अनिल कुमार, अंगूरी शेख आदि ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया. उन्होंने सोनपुर थाना में मामला दर्ज करने की सलाह दी. तब जाकर ग्रामीण शांत हुए. मृतक को दो पुत्र ल एक पुत्री है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version