खनन विभाग ने 17 फीसदी अधिक किया राजस्व संग्रह
सीवान: जिले में खनन विभाग ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में निर्धारित लक्ष्य से 17 फीसदी अधिक राजस्व की वसूली की है. सरकार के तरफ से 27 करोड़ 44 लाख रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. जबकि विभाग ने वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक 32 करोड़ 28 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त किया.
सीवान: जिले में खनन विभाग ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में निर्धारित लक्ष्य से 17 फीसदी अधिक राजस्व की वसूली की है. सरकार के तरफ से 27 करोड़ 44 लाख रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. जबकि विभाग ने वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक 32 करोड़ 28 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त किया. वित्तीय वर्ष 2022-23 की तुलना में नजर डाले तो 65 फीसदी लक्ष्य में बढ़ोतरी हुयी है. वर्ष 2022-23 में 19 करोड़ 68 लाख रूपये की राजस्व की वसूली हो पायी थी और वित्तीय वर्ष 2023-24 में 32.28 करोड़ की वसूली की गयी है. खनन विभाग को सबसे अधिक कार्य विभाग से रॉयल्टी और मालिकाना फीस के रूप में 25 करोड़ 55 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ है. राजस्व प्राप्ति को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर विभागीय अधिकारियों द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा था. जिला खनिज विकास पदाधिकारी बलवंत कुमार ने बताया कि प्रतिशत के मामले में राजस्व संग्रह करने में सीवान का पूरे बिहार में पांचवा स्थान प्राप्त हुआ है. वित्तीय वर्ष 2023-24 में सीवान कार्यालय ने 32.28 करोड़ का राजस्व का संग्रह किया है. जो वार्षिक लक्ष्य का 117 फीसदी है. उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में ईट भट्ठा से 2 करोड़ 45 लाख, कार्य विभाग से रॉयल्टी और मालिकाना फीस के रूप में 25 करोड़ 55 लाख का राजस्व संग्रह किया गया है. वित्तीय वर्ष के दौरान 8 प्राथमिकी दर्ज करायी गयी था और 220 गाड़ी भी जब्त की गयी थी.