9.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खतियान में दर्ज नाम के आधार पर ही वंशावली मान्य

सरकार के महत्वाकांक्षी विशेष भूमि सर्वेक्षण प्रक्रिया को अमली जामा पहनाने की कवायद शुरू हो गयी है. डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया कि जिला के सभी 19 अंचलों में कुल 1448 राजस्व ग्रामों में विशेष सर्वेक्षण व बंदोबस्त का कार्य किया जायेगा. वे बुधवार को मीडिया को संबोधित कर रहे थे.

सीवान. सरकार के महत्वाकांक्षी विशेष भूमि सर्वेक्षण प्रक्रिया को अमली जामा पहनाने की कवायद शुरू हो गयी है. डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया कि जिला के सभी 19 अंचलों में कुल 1448 राजस्व ग्रामों में विशेष सर्वेक्षण व बंदोबस्त का कार्य किया जायेगा. वे बुधवार को मीडिया को संबोधित कर रहे थे. जिलाधिकारी ने बताया कि इसको लेकर प्रत्येक गांवों में जन जागरुकता को लेकर ग्राम सभा आयोजित की जा रही है. साथ ही रैयतों से स्व-घोषणा व वंशावली प्राप्त की जा रही है. डीएम ने बताया कि विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्ती की प्रक्रिया ग्रामीण स्तर पर पूर्ण करने के बाद शहरी स्तर पर शुरू होगा. नौ चरणों में अगस्त 2025 तक बंदोबस्त का कार्य होगा पूरा- डीएम ने बताया कि विशेष सर्वेक्षण का कार्य नौ चरणों में पूर्ण किया जाना है. पहले चरण में एक अगस्त से कार्यक्रम की शुरूआत भी हो गई है. दूसरे चरण में 16 अगस्त से 15 सितंबर तक प्रपत्र – 2 व 3 (1) में रैयतों से स्वघोषणा एवं वंशावली प्राप्त किया जायेगा. एक से 31 अक्टूबर तक किश्तवार कार्य किया जाएगा. साथ ही एक नवंबर से 15 जनवरी 2025 तक खानापूरी, 16 जनवरी से 15 फरवरी तक खानापूरी पर्चा (प्रपत्र-7) का वितरण एवं दावा/आपत्ति प्राप्त की जाएगी. 16 फरवरी से 15 मार्च तक सुनवाई (प्रथम प्रक्रम) प्रपत्र-7 के विरुद्ध प्राप्त दावा/आपत्ति का निपटारा किया जाएगा. जबकि 22 व 23 अप्रैल को प्रारुप अभिलेख (प्रपत्र-12) का प्रकाशन किया जाएगा. 24 अप्रैल से 22 जून तक प्रारुप अभिलेख (प्रपत्र-12) के विरुद्ध प्राप्त दावा/आपत्ति का निपटारा तथा 25 जुलाई से 24 अगस्त तक अंतिम अधिकार अभिलेख का प्रकाशन कर दिया जायेगा. खतियान में दर्ज नाम के आधार पर ही बनाये वंशावली जिला बंदोबस्त पदाधिकारी सुजीत कुमार ने रैयतों के दायित्वों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि खतियान में दर्ज नाम के आधार पर ही वंशावली बनाने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. ऐसे में वंशावली का सही व ईमानदारी पूर्वक निर्माण करना आवश्यक है. किश्तवार एवं खानापूरी के समय रैयत को यथा संभव अपनी जमीन पर उपस्थित रहना होगा. रैयतों को जमीन की मेड को ठीक-ठाक करके उसे सीमांकित कर लेना चाहिए. रैयतों को जमीन का विवरण चौहद्दी के साथ प्रपत्र-2 में खेसरावार भरकर शिविर में जमा करना आवश्यक है. स्व-घोषणा (प्रपत्र -2) को विभाग के वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू.डीएलआरएस.बिहार.गवर्नमेंट.इन पर अपलोड भी किया जा सकता है. न्यायालय में लंबित मामले वाले जमीन को सीडब्ल्यूजेसी अथवा टाइटल सूट दर्शाकर आगे बढ़ा जाएगा. प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जिले में कोई भी प्लाट बे लगान नहीं होगा तथा जमीन के अनुसार ही उसके लगान की दर निर्धारित की जाएगी. अंतिम रूप से निर्मित अभिलेख को संबंधित अंचल कार्यालय, जिला अभिलेखागार, जिला बंदोबस्त कार्यालय तथा अभिलेखागार बिहार में संधारित किया जाएगा. सभी अंचलों में शिविर स्थापित सीवान. जिले में जारी जमीन के विशेष सर्वेक्षण अभियान के लिये सभी 19 में शिविर स्थापित करते हुए शिविर प्रभारी को नियुक्त कर दिया गया है. प्रेसवार्ता के दौरान डीएम ने बताया कि सीवान सदर का शिविर सामुदायिक भवन रघुहाता में स्थापित किया गया है, जिसके प्रभारी अभिषेक कुमार होंगे, जिनका मोबाइल नंबर 7004991496 है. वहीं बडहरिया अंचल का शिविर पंचायत भवन रसूलपुर में लगेगा. जिसके प्रभारी अभिषेक कुमारहै उनका मो. 7004991496 है, पचरुखी का पंचायत भवन सहलौर है, जिसके प्रभारी रंभा कुमारी हैं. उनका मो.नंबर 8407823457 है. भगवानपुर हाट का शिविर बीआरसी भवन भगवानपुर हाट में लगेगा प्रभारी मो. सद्दाम हुसैन व मो 9962623840 है. महाराजगंज का शिविर पंचायत सरकार भवन शिवदह में लगेगा, जिसके प्रभारी मो. नैयर एकबाल व मो 7004601956 है. लकड़ी नबीगंज का शिविर पंचायत सरकार भवन पड़ौली में लगेगा, जिसके प्रभारी मो नैयर एकबाल व मो 7004601956 है. रघुनाथपुर का शिविर पंचायत सरकार भवन नरहन में लगेगा, जिसके प्रभारी नवीन कुमार व मो. 9516539554 है. हसनपुरा का शिविर कृषि भवन सहूली में लगेगा, जिसके प्रभारी अर्चना कुमारी व मो. 7550981538 है. हुसैनगंज का शिविर बीआरसी भवन हुसैनगंज में लगेगा, जिसके प्रभारी निकिता कुमारी व मो. 9942567502 है. इसी प्रकार जीरादेई अंचल का शिविर पंचायत सरकार भवन तितरा में लगेगा, जिसकी प्रभारी निकिता कुमारी व मो. 9942567502 है. गोरेयाकोठी का शिविर पंचायत सरकार भवन खरपुर में लगेगा, जिसके प्रभारी रेशम कुमार व मो. 7717784547 है. गुठनी का शिविर निरीक्षण भवन गंडक कॉलोनी गुठनी में लगेगा, जिसके प्रभारी पुरुषोत्तम कुमार व मो 9563252939 है. बसंतपुर का शिविर पंचायत सरकार भवन कुमकुमपुर में लगेगा व प्रभारी सुरूची कुमारी व मो. 7909068850 है. दरौली का शिविर पंचायत सरकार भवन बलहु पोखर में लगेगा व प्रभारी गौरव कुमार तथा मो 9031907110 है. सिसवन का शिविर पंचायत सरकार भवन महेन्द्रनाथ में लगेगा, जिसके प्रभारी धर्मेश कुमार व मो 7053596585 है. दरौंदा का शिविर अंचल कर्यालय दरौंदा में लगेगा जिसके प्रभारी विजय लक्ष्मी सिंह व मो 7007257364 है. नौतन का शिविर पंचायत सरकार भवन मुरारपट्टी में लगेगा, जिसके प्रभारी अमित कुमार व मो. 8269600025 है. मैरवा अंचल का शिविर पंचायत सरकार भवन इंग्लिश में लगेगा, जिसके प्रभारी अमित कुमार व मो 8269600025 है. आंदर का शिविर उच्च विद्यालय आंदर में लगेगा, जिसके प्रभारी अभय कुमार व मो. 8789113624 है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें