26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल-कूद की संस्कृति विकसित करना क्रीड़ा भारती का उद्देश्य

क्रीड़ा भारती की सीवान इकाई का पुनर्गठन शनिवार की देर शाम को किया गया.शहर के फतेहपुर में आयोजित क्रीड़ा भारती की बैठक की अध्यक्षता मधुसूदन पंडित ने किया. संचालन क्रीड़ा भारती के प्रांत सह मंत्री नवीन सिंह परमार ने किया.

सीवान. क्रीड़ा भारती की सीवान इकाई का पुनर्गठन शनिवार की देर शाम को किया गया.शहर के फतेहपुर में आयोजित क्रीड़ा भारती की बैठक की अध्यक्षता मधुसूदन पंडित ने किया. संचालन क्रीड़ा भारती के प्रांत सह मंत्री नवीन सिंह परमार ने किया. इस मौके पर क्रीड़ा भारती के बिहार झारखंड के प्रभारी उमेश कुमार ने कहा कि क्रीड़ा भारती किस खास खेल का एसोसिएशन या फेडेरेशन नहीं है, बल्कि क्रीड़ा भारती देश में खेलें जाने वाले सभी खेलों के खिलाड़ियों व खेल-कूद आयोजकों के समय्क विकास के लिए कार्य करने वाली एक अखिल भारतीय संगठन हैं.हमारा उद्देश्य है कि भारत सभी गांवों व नगरों में खेल-कूद की संस्कृति विकसित हो.अपने इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हम अपने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से खिलाड़ियों के साथ संपर्क स्थापित करते रहते हैं. बैठक में आगामी 2024-25 व 2025-26 सत्र के लिए क्रीड़ा भारती सीवान जिला कार्यसमिति का पुनर्गठन किया गया.इस मौके पर अधिवक्ता पंकज कुमार सिंह को जिलाध्यक्ष,खेल प्रशिक्षक ब्रजेश कुमार को जिला उपाध्यक्ष, खेल प्रशिक्षक संजय कुमार को जिला मंत्री, खेल प्रशिक्षक अरविंद शंकर को जिला सह मंत्री व राजीव कुमार सिंह उर्फ बाबू नंद को कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई.बैठक में क्रीड़ा भारती सीवान के संरक्षक अधिवक्ता राजीव रंजन राजू, प्रांत कोषाध्यक्ष रोहित कुमार, विभाग संयोजक डॉ. सुधीर कुमार सिंह, इंदल कुमार सिंह, विजय प्रताप सिंह, पत्रकार मनोज कुमार सिंह, खेल प्रशिक्षक रिंकू सिं ,डॉ.मधुसूदन प्रसाद,रितेश कुमार सिंह सहित दर्जनों की संख्या में विभिन्न खेलों से जुड़े प्रशिक्षक और खिलाड़ी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें